पटना/नदीम अहमद: ऐसी कहानियां हम किताबों में पढ़ते थे या गाँव में बड़े भूढ़े सुनाया करते थे. आज के डिजिटल इंडिया में भी अगर इस तरह की वारदात देखने को मिले तो यक़ीनन ये हैरानी भरी बात है. दरअसल ये कोई कहानी नहीं है बल्कि बिहार के सीवान की सच्ची वारदात है जो रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है. सीवान में एक सनकी क़ातिल ने अपनी ही बीवी और 5 बच्चों को कुल्हारी से काट डाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने परिवार को ख़त्म करने के बाद क़ातिल जुर्म का ऐतराफ़ करते हुए कहता है के क़त्ल मैंने नहीं भूत ने किया है और आगे ये भी कहता है के मेरे जिस्म पर भूत सवार हो गया था और मुझे ऐसा लगा कि मेरे सामने जो भी आये उसका क़त्ल कर देना चाहिए.  


यह भी पढ़ें: 7 बेटियों ने अदा किया बेटों का फर्ज़: बाप की अर्थी की कंधों पर उठाकर निभाई सभी रस्में


पूरा मामला बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर थाना हल्क़े के बलहा अली मर्दनपुर की है, जहां एक सनकी और आज के दौर में भी भूत प्रेत पर यक़ीन रखने वाले वालिद ने अपने ही बीवी और 5 बच्चों को कुल्हारी से बेरहमी से काट दिया. क़ातिल की 2 बेटियां और 3 बेटे थे. वालिद के हमले से मौके पर ही एक बेटी समेत चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि उसकी बीवी बच गई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें: शहला रशीद ने पिता के इल्जामात पर किया ट्वीट, कहा- वो भ्रष्ट और गाली देने वाले इंसान हैं


मुल्ज़िम ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन वो बच गया. सिवान की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसका इलाज चल रहा है. मुल्ज़िम अवधेश चौधरी वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को फोन करके वारदात की ख़बर देता है. आगे पुलिस को ये भी बताता है के क़ातिल मैं नहीं बल्कि भूत है क्यूंकि मेरे मन में आया और मैंने ऐसा कर दिया.


Zee Salaam LIVE TV