शहला ने ट्वीट में ये भी लिखा, 'मेरे पिता ने मेरी मां बहन और मुझ पर गंभीर इल्ज़ामात लगाए हैं तो ऐसे में मैं ये साफ कर दूं कि वो पत्नी को पीटने वाले, दूसरों को गालियां देने वाले इंसान हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: शहला रशीद पर उनकी ही पिता के ज़रिए लगाए गए संगीन इल्ज़ामात के बाद शहला रशीद ने अपने पिता पर संगीन इल्ज़ामात लगाए हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने पिता को भ्रष्ट तक कह दिया है. उन्होंने कहा है कि वीडियो में जो इल्ज़ामात पिता ने लगाए हैं वो एक पुराना मामला है.
शहला ने ट्वीट में ये भी लिखा, 'मेरे पिता ने मेरी मां बहन और मुझ पर गंभीर इल्ज़ामात लगाए हैं तो ऐसे में मैं ये साफ कर दूं कि वो पत्नी को पीटने वाले, दूसरों को गालियां देने वाले इंसान हैं.' शहला यहीं पर नहीं रुकीं उन्होंने अपने पिता को भ्रष्टाचारी भी बता डाला. आगे उन्होंने लिखा कि इस आरोप के बाद हमने आखिरकार उन पर कार्रवाई करने का फैसला किया है.
शहला रशीद ने ये भी कहा कि ये कोई सियासी मामला नहीं है. ये हमारा पारिवारिक मामला है. जब से माननीय अदालत ने उनके हमारे घर में दाखिल होने पर रोक लगाई है तभी से वो ऐसी हरकतें करते हुए कानूनी प्रक्रिया को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं.
Zee Salaam LIVE TV