Bihar News: नीतीश सरकार है 24 घंटे की मेहमान! RJD नेता ने किया चौंकाने वाला दावा
Bihar Floor Test: नीतीश कुमार को विधानसभा में 12 फरवरी को अपना बहुमत साबित करना है. उन्होंने पिछले महीने 28 जनवरी को महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था, जिसके बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.
Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सूबे की सियासत गर्म हो गई है. दरअसल, नीतीश कुमार को विधानसभा में 12 फरवरी को अपना बहुमत साबित करना है. उन्होंने पिछले महीने 28 जनवरी को महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था, जिसके बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.
राजद नेताओं ने खेला होने का किया दावा
इस बीच फ्लोर टेस्ट से पहले राजद बड़े नेता खेला होने का दावा कर रहे हैं. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "हमारे सभी विधायकों ने ये इच्छा प्रकट की है कि हम लोग एक साथ रहना चाहते हैं. एकजुट होकर रहना चाहते हैं. इसमें बुराई क्या है? आज कांग्रेस के भी सभी विधायक आ जाएंगे, वो भी रहेंगे."
नीतीश सरकार 24 घंटे की है मेहमान
उन्होंने आगे कहा, "फ्लोर टेस्ट में 24 घंटे बचे हैं. 24 घंटे सब लोग साथ रहेंगे. महागठबंधन, महा मजबूत है, महाविजय करेगा. बिहार के विधायकों ने ठाना है कि बिहार के भविष्य को बचाना है, तो पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी सरकार बनानी है और ये जो NDA की सरकार बनी है, इसके भविष्य कोई ठिकाना नहीं है. जो खेला शुरू किया गया, उसका अंत होगा. खेल अभी बहुत बाकी है. कल पता चल जाएगा, ये सरकार 24 घंटे की मेहमान है."
ऑपरेशन लालटेन, ऑपरेशन लोटस पर भारी
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "ऑपरेशन लालटेन, ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ा है, क्योंकि लालटेन प्रकाश का प्रतीक है और गरीबों का बल है. कल क्या होगा, क्या नहीं होगा. ये पर्दे के पीछे रहने दीजिए, लेकिन कल बड़ा कुछ होगा. हम लोग दर्शक बनकर देख नहीं सकते हैं. कल के खेल का रोमांच बड़ा होगा. इस रोमांचक खेल में जो अंतिम गेंद में छक्का मारेगा, वो विजय होगा."
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये बड़ा दावा
वहीं, 10 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इल्जाम लगाया था कि बिहार में उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं.