पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आज से चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट भी लागू हो गई है. इस बार बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं, जिसका आग़ाज़ 24 सितंबर को होगा, वहीं 12 दिसंबर को 11वें मरहले के चुनवा की वोटिंग होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट इलेक्शन कमिश्नर दीपक प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रियासत के हर जिले में 10 चरण में मतदान होंगे. पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से ज्यादा वोटिंग केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मानसून खत्म के साथ ही चुनाव शुरू होगा. ज्यादा जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा, वहीं बाढ़ से मुतासिर इलाके में 11वें चरण में चुनाव होंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे हुए अरेस्ट, अदालत ने ठुकराई अग्रिम जमानत की अर्ज़ी


 


स्टेट इलेक्शन कमिश्नर दीपक प्रसाद के मुताबिक, 24 सितंबर को पहले मरहले का चुनाव होगा, वहीं दूसरे मरहले का चुनाव 29 सितंबर को. तीसरे मरहले का मतदान 8 अक्टूबर को, चौथे मरहले का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा.  24 अक्टूबर को पांचवें मरहले का मतदान होगा. 3 नवंबर छठे चरण का मतदान, 15 नवंबर को सातवां और 24 नवंबर आठवां चरण का मतदान होगा.  29 नवंबर नवें चरण, 8 दिसंबर 10 वें चरण और 12 दिसंबर को 11वें चरण की वोटिंग होगी.


गौरतलब है कि बिहार में में पहली बार 11 मरहलों में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है. पहली बार ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से मतदान कराए जायेंगे. वहीं, हर बूथ पर करीब छह वोटिंग कर्मी तैनात किये जाएंगे. करीब ढाई लाख पदों के लिए चुनाव होने हैं.


ये भी पढ़ें: Good News!अब WhatsApp के जरिए भी बुक कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन, जानिए आसान तरीका


इन पदों पर होंगे चुनाव


  • मुखिया-8072

  • ग्राम पंचायत मिंबर-113307

  • पंचायत समिति मिंबर-11104

  • जिला परिषद मिंबर-1160

  • ग्राम कचहरी सरपंच-8072

  • पंच-113307

  • कुल- 255022


Zee Salaam Live TV: