नारायण राणे को अब रत्नागिरि कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले पुलिस ने राणे के खिलाफ अपमानजनक और काबिले एतराज़ बयानों की वजह से आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakre) को लेकर विवादित बयान देने वाले मरकज़ी वज़ीर नारायण राणे को मंगलावर को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले जमानत की अर्जी नामंजूर हो गई. रत्नागिरि कोर्ट ने जमानत अर्जी ठुकरा दी.
इससे पहले आज रत्नागिरि पुलिस अधीक्षक नारायण राणे से मिलने पहुंचे. कागजी कार्रवाई की और नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया. नारायण राणे को अब रत्नागिरि कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले पुलिस ने राणे के खिलाफ अपमानजनक और काबिले एतराज़ बयानों की वजह से आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
क्या है मामला
बता दें कि मरकज़ी वज़ीर नारायण राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को खिताब करते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुए हैं. राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कहा, "यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता."
शिवसेना सांसद ने लिखा PM मोदी को खत
इसके अलावा शिवसेना सांसद विनायक राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्री नारायण राणे को हटाने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने खत में लिखा है कि नारायण राणे के ज़रिए इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है और अगर कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता है तो उसे पद पर बने रहने का हक नहीं है.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाए चिकन चोर के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री राणे (Narayan Rane) के इस बयान की शिवसेना (Shiv Sena) ने सख्त मजम्मत की है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को 'कोम्बडी चोर' (चिकन चोर) बताया गया है. गौरतलब है कि करीब पांच दहाई पहले चेंबूर में राणे पॉल्ट्री की दूकान चलाते थे.
Zee Salaam Live TV: