Good News!अब WhatsApp के जरिए भी बुक कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन, जानिए आसान तरीका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam971762

Good News!अब WhatsApp के जरिए भी बुक कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन, जानिए आसान तरीका

व्हाट्सएप ने भी मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क अब अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग ऐप्प के सारिफीन को करीबी टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और इसके लिये एप्वाइंटमेंट बुक करने की सुविधा देगा.

Good News!अब WhatsApp के जरिए भी बुक कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन, जानिए आसान तरीका

नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना इंफेक्शन के खिलाफ टीकाकरण मुहिम जारी है. अब कोविड टीकाकरण के लिए स्लॉट की बुकिंग आप व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं. आपको अब कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप से स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि अब व्हाट्सएप में ये सहुलियत मौजूद होगी.

वहीं, व्हाट्सएप ने भी मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क अब अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग ऐप्प के सारिफीन को करीबी टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और इसके लिये एप्वाइंटमेंट बुक करने की सुविधा देगा.

इस साल पांच अगस्त को, माइगोव और व्हाट्एसप ने सारिफीन के लिए चैटबॉट से टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के नज़ाम की पेशकश की थी. अब तक, पूरे मुल्क में उपयोगकर्ताओं द्वारा 32 लाख से सर्टिफिकेट  डाउनलोड किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मामूली सी बात पर चल गईं लाठियां, देखें- कैसे एक-दूसरे से भिड़े बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता

 

व्हाट्सएप का कहना है कि व्हाट्सएप पर माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क मार्च 2020 के बाद से, महामारी के दौरान कोविड संबंधी जानकारी के सबसे सर्टिफिकेट स्रोतों में से एक के रूप में उभरा है और भारत में 41 मिलियन से ज्यादा सारिफीन के लिए अवामी हेल्थ संकट से लड़ने में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में कार्य किया है.

माइगोव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कोविड संबंधी तकनीकी समाधान के रूप में अग्रणी रहा है जिससे देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है.
माइगोव कोरोना हेल्पडेक्स इसकी शुरूआत मार्च 2020 में की गई थी.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से आईं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया रिसीव

व्हाट्सएप के जरिए कैसे बुक करें स्लॉट
कॉन्टैक्ट लिस्ट में पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क 9013151515 नंबर महफ़ूज़ करें.
फिर इस नंबर पर 'Book Slot' लिख कर भेजें.
फिर आकक नंबर ओटीपी आएगा, वह दर्ज करें.
फिर व्हाट्सएप में ही मकाम और तारीख को चुने, इसी आधार पिन कोर्ड और वैक्सीन की किस्म का इंतखाब करने का मौका मिलेगा.

ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट
संपर्क नंबर सेव करें: +91 9013151515
व्हाट्सएप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप करें और भेजें.
ओटीपी दर्ज करें.
सर्टिफिकेट डाउनलोड करें.

Zee Salaam Live TV:

Trending news