Alwar Temple Demolishion: राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर; BJP ने कही ये बात
Alwar Temple Demolishion अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया है कि मंदिर के अंदर अधिकारी चप्पल लेकर गए और उन्होंने मशीन कटर से मूर्तियां काटीं.
Alwar Temple Demolishion: राजस्थान से एक बड़ा मामला सामने आया है दरअसल अलवर जिले के सराय मोहल्ले में 300 साल पुराने मंदिर पर बुल्डोडर चला दिया गया है. अब इस मामले में खूब विरोध हो रहा है. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि अधिकारी मंदिर परिसर में जूता पहन कर घुस गए और उन्होंने मूर्तियों को कटर मशीन के माध्यम से काटा गया. इस पूरे मामले में एसडीएम, ईओ और राजगढ़ के विधायक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है. लेकिन आपको बता दें अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है.
अमिक मालवीय बोले हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म
यह मामला सामने आने के बाद अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है. उन्होंने लिखा- "राजस्थान में विकास के नाम पर 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ा गया. करौली और जहांगीरपुरी पर आसूँ बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचना - यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज़म."
यह भी पढ़ें: Corona in Delhi: दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई नई गाइडलाइन, जानिए यहां
कांग्रेस बोली राजगढ़ चेयमैन का है बीजेपी से ताल्लुक
राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इस पूरे मामले बीजेपी पर हमला बोला हैं. उन्होंने बीजेपी आरोप लगाते हुए कहा है कि राजगढ़ निकाय बोर्ड का चेयमैन बीजेपी से ताल्लुक रखता है. बोर्ड में बीजेपी ही प्रस्ताव लेकर आई और सड़कों को चोड़ा करने के नाम पर मंदिरों और घरों को गिराया गया है. बीजेपी झूठ बोल रही है, उन्हीं के इशारे पर मंदिरों को तोड़ा गया है. जब्कि कांग्रेस विधायक इसके विरोध में था