बंगाल में भाजपा को नहीं मिल रही होर्डिंग्स लगाने की जगह, TMC पर लगाया ये आरोप
भाजपा का आरोप है कि तृणमूल सरकार विज्ञापन एजेंसियों पर दबाव बना रही है कि वे पोस्टर और हार्डिंग्स लगाने के लिए भाजपा के अनुरोध को कुबूल ही न करें
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में जैसै-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा और टीएमसी की तकरार और तीखी होती जा रही है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर लफ्जी हमले तो बोल ही रही हैं, साथ ही दोनों पार्टियां एक दूसरे पर मार-पीट का आरोप भी लगाती रहती हैं. अब खबर आ रही है कि भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि टीएमसी ने कोलकाता शहर में कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी जहां वो अपने होर्डिंग्स लगा सके.
यह भी पढ़ें: घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं कलिता माझी, BJP ने इस सीट से दिया टिकट
भाजपा का आरोप है कि तृणमूल सरकार विज्ञापन एजेंसियों पर दबाव बना रही है कि वे पोस्टर और हार्डिंग्स लगाने के लिए भाजपा के अनुरोध को कुबूल ही न करें. भाजपा ने कहा कि टीएमसी ने राजधानी कोलकाता समेत राज्य के कई शहरों में सभी साइट्स पर अपना कब्जा कर लिया है.
भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष और सीनियर नेता प्रताप बनर्जी ने कहा कि विज्ञापन एजेंसियों का एक ग्रुप ममता बनर्जी के कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रेन या फिर विमान से बंगाल आता है तो उसे हर जगह टीएमसी के पोस्टर नजर आते हैं. प्रताप बनर्जी ने कहा कि विज्ञापन एजेंसियों को डर है कि अगर राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को होर्डिंग्स लगेंगे तो वे अपना लाइंसेंस गंवा बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: बंगाल में बोले PM मोदी,"दीदी आप मेरे सिर पर पैर रख लीजिए, लात मार लीजिए लेकिन..."
इसके अलावा भाजपा के सीनियर नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की वजह से हमारे होर्डिंग्स को मंजूरी नहीं मिल रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 10 हजार के करीब होर्डिंग्स के लिए जगह है. कोलकाता शहर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टरों की तादाद आसानी से ज्यादा देखी जा सकती है. खास तौर पर प्रीमियम जगहों पर.
ZEE SALAAM LIVE TV