पश्चिम बंगाल के चुनाव के लिए टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट के घोषणा पत्र के भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना चुनावी मैनिफेस्टो जारी कर दिया है.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट के घोषणापत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपना चुनावी मैनिफेस्टो "संकल्प पत्र" जारी कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भारतीय जनता पार्टी के विजन को बताने वाले मेनिफेस्टो जारी किया है. इस मौके पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, बाबुल सुप्रियो, दिनेश त्रिवेदी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में JNU की धमक, BJP ने प्रोफेसर और माकपा ने छात्रसंघ अध्यक्ष को दिया टिकट
इस दौरान भाजपा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कई वर्षों से संकल्प पत्र महज अमल बनकर रह गया था. लेकिन जब से भाजपा की सरकारें बनने लगीं हैं तब से संकल्प पत्र की अहमियत बढ़ने लगी क्योंकि भाजपा सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं.
HM Shri @AmitShah launches BJP's Sankalp Patra for West Bengal.#SonarBanglaSonkolpoPotro pic.twitter.com/QyZ7qE0Kdc
— BJP (@BJP4India) March 21, 2021
उन्होंने आगे कहा कि संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये वादे हैं दुनिया की सबसे बड़े पार्टी के. ये वादे हैं देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी के, ये वादे हैं जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का.
देखिए क्या किए वादे
➤ भाजपा के संकल्प पत्र के मुताबिक राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा.
➤ पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिलेगा. साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे.
➤ हर साल किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है, उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा.
➤ मत्स्य पालकों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
➤ सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे
➤ मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा.
➤ सभी बेटियों के लिए KG से PG तक की पढ़ाई निशुल्क होगी.
➤ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी.
➤ OBC आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी.
➤ देशभर में बेरोकटोक हर धर्म का त्योहार मनाया जाएगा.खासकर सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने के लिए. भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी को कोर्ट की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: पेंटिंग बनाकर लाखों की कमाई करता है ये सुअर, प्रिंस हैरी की एक तस्वीर के मिले इतने लाख
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी करने से पहले पूरे बंगाल में एक बड़ी मुहिम चलाई थी. जिसमें उन्होंने आम लोगों की राये मांगी थी कि उनको राज्य में किस तरह बदलाव चाहिए. इसके लिए करीब दो करोड़ से ज्यादा लोगों से फोन और वेबसाइट के जरिए भी सुझाव लिए गए थे. बताया जा रहा है भाजपा ने लोगों की राये को अहमियत देते हुए अपना संकल्प पत्र जारी किया है.
अपडेट जारी है....
ZEE SALAAM LIVE TV