बंगाल में बोले PM मोदी,"दीदी आप मेरे सिर पर पैर रख लीजिए, लात मार लीजिए लेकिन..."
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam870163

बंगाल में बोले PM मोदी,"दीदी आप मेरे सिर पर पैर रख लीजिए, लात मार लीजिए लेकिन..."

पीएम मोदी ने कहा- आपने अपना ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती.

बंगाल में बोले PM मोदी,"दीदी आप मेरे सिर पर पैर रख लीजिए, लात मार लीजिए लेकिन..."

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी इतवार को पश्चिम बंगाल के चुनाव मद्देनजर बांकुड़ा में एक रैली को खिताब किया. इस दौरान उन्होंन एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने "दीदी" को मुखातिब होते हुए कहा कि आप चाहें तो मेरे सिर पर पैर रख सकती हैं लेकिन मैं आपको बंगाल की तरक्की पर लात नहीं मारने दूंगा. 

यह भी पढ़ें: West Bengal Election 2021: भाजपा ने जारी किया 'संकल्प पत्र', अमित शाह ने कही यह बड़ी बात

पीएम मोदी ने अपने खिताब में कहा कि बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं. तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं. मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं. पीएम मोदी ने पूछा- आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? ये बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है.

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में JNU की धमक, BJP ने प्रोफेसर और माकपा ने छात्रसंघ अध्यक्ष को दिया टिकट

प्रधानमंत्री ने कहा,"दीदी अगर आप चाहती हैं तो आप अपना पैर मेरे सिर पर रख सकती हैं, मुझे लात मार सकती हैं लेकिन दीदी मेरी दूसरी बात भी कान खोलकर सुन लीजिए. मैं आपको अब बंगाल की तरक्की को लात नहीं मारने दूंगा. मैं आपको बंगाल के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा." 

यह भी पढ़ें: पेंटिंग बनाकर लाखों की कमाई करता है ये सुअर, प्रिंस हैरी की एक तस्वीर के मिले इतने लाख

पीएम ने कहा कि तुष्टिकरण और वोटबैंक की सियासत ने आपको क्या बना दिया है. आपने अपना ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती. ये हिंसा, ये अत्याचार, ये उत्पीड़न ही करना था तो फिर मां-माटी-मानुष की बात क्यों की आपने?

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news