पटना: मुल्क में कोविड की दूसरी लहर के बीच भाजपा के साबिक एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने वज़ीरे आला नीतीश कुमार से सूबे में 15 दिनों तक कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि बिहार में लोग बड़ी तादाद में शादी-ब्याह जैसी तकरीबों में शामिल हो रहे हैं. इससे कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ने का खतरा है. उन्होंने कहा, 'कोरोना के मामलों में इस कदर हो रहे इज़ाफे के बीच इन्हें गांवों में सफर करते हुए देखा जा सकता है, इससे सूबे में कोरोना के तेज़ी से फैलने का खतरा बना रहता है.'


ये भी पढ़ें: Election Result Live: 200 से ज्यादा सीटों पार आगे TMC, कार्यकर्ताओं में खुशी, मना रहे जश्न


उन्होंने आगे कहा, रियासती सरकार ने रात के समय में कर्फ्यू जारी किया है, जो बेशक अच्छा है, लेकिन इससे वायरस को रोकने में मदद नहीं मिलेगी. देहाती इलाकों में कोरोना की जांच नहीं होती है. इसलिए रियासत में दफा 144 लागू होने के बावजूद लोगों को शादी-ब्याह में झुंड में शामिल होते देखा गया है.'


वह आगे कहते हैं, रियासत में कोरोना वायरस को रोकना का एक वाहिद जरिया है 15 दिनों तक कंप्लीट लॉकडाउन. मैंने दोनों  डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी को खत लिखा है ताकि कोरोना पर काबू हासिल करने के लिए फौरन कदम उठाया जाए.'


गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के मरीज़ों की तदाद एक लाख से पार कर चुकी है अस्पतालों में बेड्स की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हुकूमत के चैलेंजेज भी काफी इज़ाफा हो गाया है.


ये भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा चलाकर कोरोना के मरीज़ों को मुफ़्त में सर्विस दे रहे हैं ये स्कूल टीचर


 


सरकारी आदादो शुमार के मुताबिक बिहार में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा कोविड-19 के मरीज मिले हैं. इसमें 13,789 नए कोरोना के मरीज़ो की पहचान की गई है. इस दौरान दारुल हुकूमत पटना में सबसे ज्यादा 3024 नए मामले मिले. स्वास्थ्य विभाग के दावे के मुताबिक इस दौरान 82 लोगों की जान जा चुकी है.
(इनपुट- आईएएनएस)


Zee Salam Live TV: