श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आज डीडीसी चुनावों के छठें चरण के लिए वोटिंग हुई. वहीं अगले चरण के लिए चुनावी रैली कर रहे भाजपा के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बड़ा हादसा पेश आया है. दरअसल श्रीनगर की डल झील में भाजपा नेताओं की नाव डूब गई. हालांकि जिस नाव में शाहनवाज हुसैन और अनुराग ठाकुर सवार थे वो पूरी तरह महफूज़ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह भी पढ़ें; बासी रोटियां न खाने वाले पढ़लें यह खबर, फायदे जानकर कभी नहीं करेंगे इनकार


बताया जा रहा है कि कश्ती ओवरलोड होने की वजह से डूबी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सभी जान बचाने के लिए हाथ पैर चलाने लगे. दूसरे शिकारे व रेस्क्यू वोट भी आनन फानन में बुलाए गए और वक्त रहते लोगों को बचा लिया गया.



यही भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द कर लें किशमिश और शहद से दोस्ती, एक नहीं अनेक हैं फायदे


हादसे में किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है. लोगों की मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि डूबने वाले शिकारे में कुछ पत्रकार भी थे, जिनके कैमरे और अन्य उपकरण पानी में समा गए.


यही भी पढ़ें: असम कैबिनेट ने मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी


Zee Salaam LIVE TV