दुबई: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ हाल में खत्म टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पछाड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का अगस्त माह के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी का तमगा जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, महिला वर्ग में आयरलैंड की आलराउंडर एमियर रिचर्ड्सन को माह की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया. रूट ने अगस्त में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 507 रन बनाए जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं. वह इस प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गए. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज उस समय बीच में ही खत्म हो गई जब भारतीय दल में कोविड-19 मामलों की वजह से पांचवें और आखिरी टेस्ट को रद्द करना पड़ा.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला नया बॉस, भारत के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर कही ये बात


आईसीसी की वोटिंग अकादमी में शामिल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जेपी डुमिनी ने बयान में कहा, 'मैं इससे मुतासिर हूं कि कप्तान के तौर पर उम्मीदों और जिम्मेदारी के बीच उसने बल्ले के साथ आगे बढ़कर अगुआई की और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने.' 
वहीं, एमियर ने टीम की अपनी साथी गैबी लुईस और थाईलैंड की नताया बूचेथम को पछाड़ा. एमियर ने पिछले महीने महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में शानदार मुज़ाहिरा किया जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया. 


उन्होंने टूर्नामेंट में 4.19 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए सात विकेट चटकाए. उन्होंने जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में छह रन देकर दो जबकि ग्रुप में टॉप पर रहे स्कॉटलैंड के खिलाफ 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने फ्रांस के खिलाफ बिना रन दिए दो जबकि नीदरलैंड के खिलाफ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. आयरलैंड की टीम ग्रुप में दूसरे मकाम पर रही.


ये भी पढ़ें: IPL के कारण रद्द किया गया मैनचेस्टर टेस्ट मैच? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब


एमियर ने नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में 49 गेंद में 53 रन की पारी सहित टूर्नामेंट में कुल 76 रन बनाए. एमियर ने कहा, 'अगस्त के लिए आईसीसी की माह की सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ी के तौर पर नामज़द होना काफी रोमांचक था और अब विजेता चुना जाना शानदार है.' आईसीसी की वोटिंग अकादमी में जिंबाब्वे के पोमी मबांग्वा ने भी एमियर के मुज़ाहिरे की सराहना की.
(इनपुट- भाषा)


Zee Salaam Live TV: