रमीज़ राजा ने पद संभालने के बाद पत्रकारों से बात की. एक सवाल के जवाब में रमीज़ राजा ने कहा कि वो भारत के साथ क्रिकेट खेलने के लिए, पीछे-पीछे नहीं भागेंगे.
Trending Photos
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा बाहमी इत्तिफाक से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तीन साल के लिए चेयरमैन चुने गए हैं. पीसीबी इलेक्शन कमिश्नर और रिटायर्ड जज शेख अजमत ने सोमवार को राष्ट्रीय हाई परफॉरमेंस सेंटर में एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की जिसके नतीजे में राजा ने पीसीबी चैयरमैन के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी संभाली.
रमीज़ राजा ने पद संभालने के बाद पत्रकारों से बात की. एक सवाल के जवाब में रमीज़ राजा ने कहा कि वो भारत के साथ क्रिकेट खेलने के लिए, पीछे-पीछे नहीं भागेंगे.
राजा ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से कहा, 'मैं आप सभी का मुझे पीसीबी चैयरमैन नियुक्त करने के लिए शुक्रगुज़ार हूं और यह यकीनी करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट मैदान पर और बाहर दोनों जगह फलता-फूलता और मजबूत होता रहे. एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर, मेरी दूसरी तरजीह हमारे माज़ी के और मौजूदा क्रिकेटरों की तरक्की को देखना होगा. खेल हमेशा क्रिकेटरों के बारे में रहा है और रहेगा इसलिए, वे अपने मूल संस्थान से ज्यादा मान्यता और सम्मान के काबिल हैं.
राजा अपने साबिक एहसान मनि के पद से हटने के बाद चेयरमैन पद के मज़बूत दावेदार थे. पीसीबी के 36वें अध्यक्ष, राजा एजाज बट (2008-11), जावेद बुर्की (1994-95) और अब्दुल हफीज कारदार (1972-77) के बाद इस पद पर नियुक्त होने वाले चौथे पूर्व क्रिकेटर हैं.
राजा ने कहा, 'मेरा एक मुख्य फोकस पाकिस्तान की मेल क्रिकेट टीम को उसी कल्चर, ज़ेहनियत, रवैये और नज़रिए को पेश करने में मदद करना होगा, जिसने कभी पाकिस्तान को सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वाले देशों में से एक बना दिया था. एक संगठन के तौर पर, हम सभी को राष्ट्रीय टीम के साथ खड़े रहने और उन्हें वांछित सहायता और हिमायत प्रदान करने की ज़रूरत है ताकि वे क्रिकेट के उस ब्रांड का निर्माण कर सकें, जिसकी प्रशंसक भी हर बार जब वे खेल के मैदान में कदम रखते हैं तो उनसे उम्मीद करते हैं.'
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने इस मशहूर फैशन डिजाइनर से की सगाई
राजा ने आलमी क्रिकेट में 255 मैचों में खेलते हुए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और 1984 से 1997 तक कुल मिलाकर 8,674 रन बनाए. राजा इससे पहले, 2003 से 2004 तक पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे थे.
Zee Salaam Live TV: