IPL के कारण रद्द किया गया मैनचेस्टर टेस्ट मैच? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam985291

IPL के कारण रद्द किया गया मैनचेस्टर टेस्ट मैच? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया. मैच के रद्द होने के पीछे कई तर​ह की दलीलें दी जा रही हैं. अब खुद BCCI अध्यक्ष ने मैच के रद्द होने की असल वजह बताई है.

Sourav Ganguly, File Photo

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि कोरोना चिंताओं की वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से मना किया. उन्होंने साथ ही इस बात को खारिज किया कि इस फैसले के पीछे आईपीएल का कोई करदार है.

याद रहे कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट मुकाबला भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद टॉस होने से कुछ घंटे पहले ही रद्द कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: रिवाल्वर रानी का इस्तीफा हुआ मंजूर, एक वीडियो से सनसनी बन गई थी लेडी कांस्टेबल

हवाले से गांगुली ने कहा, 'खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया लेकिन आप उन्हें जिम्मेदार करार नहीं दे सकते. फिजियो योगेश परमार खिलाड़ियों के करीबी राब्ते में थे. ऐसा तब ही हो सकता था जब नितिन पटेल खुद को आईसोलेट कर लेते.

उन्होंने कहा, 'वह इनकी मसाज करते थे और इनके दिनचर्या का हिस्सा थे. खिलाड़ी परेशान हो गए जब इन्हें पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें इस बात का डर लगा कि कहीं वे इस वायरस की चपेट में नहीं आ जाएं. बबल में रहना आसान नहीं है. आपको इनके भावनाओं की कद्र करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Viral VIDEO: जब दीपिका पादुकोण ने कैमरामैन से कहा कि 'चप्पल तो ले लो', जानिए क्या मिला जवाब

इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि भारत के खिलाड़ी आईपीएल से पहले पॉजिटिव मामले से डर गए थे, जो 19 सितंबर को यूएई में फिर से शुरू होगा. हालांकि, बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि रद्द करने का इस टूर्नामेंट से कोई लेना-देना नहीं है.

गांगुली ने कहा, 'बीसीसीआई कभी भी गैर-जिम्मेदार बोर्ड नहीं रहा है. हम दूसरे बोर्ड को भी अहमियत दते हैं.'

Trending news