कैप्टन अमरिंदर ने दिखा दिए बगावती सुर, किया सिद्धू के खिलाफ मज़बूत प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam991912

कैप्टन अमरिंदर ने दिखा दिए बगावती सुर, किया सिद्धू के खिलाफ मज़बूत प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से तल्खी एक बार फिर खुलकर सामने आई है.

Amarinder Singh, File Photo (PTI)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वह रियासत के पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को विधानसभा चुनाव में हराने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. सिंह ने कहा कि मुल्क को ऐसे खतरनाक आदमी से बचाने के लिए वह कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए एक खतरा हैं. सिंह ने कहा कि रियासत का सीएम बनने से रोकने के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों में उनके खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे और उनको चुनाव में हराने के लिए काम करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कई मीडिया साक्षात्कारों में कहा है, वह (सिद्धू) पंजाब के लिए खतरनाक हैं. अमरिंदर सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले सोनिया गांधी को इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था. कैप्टन ने कहा, अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और मुझे पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं फौरन इस्तीफा दे देता. एक फौजी के तौर पर, मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है और एक बार वापस बुलाए जाने पर कैसे लौट जाना है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Manoj Muntashir, इस कविता को चोरी करने का आरोप

उन्होंने कहा, मैं विधायकों को गोवा या किसी जगह के लिए फ्लाइट में नहीं ले जाता. मैं इस तरह से काम नहीं करता. मैं नौटंकी नहीं करता और गांधी भाई-बहन जानते हैं कि यह मेरा तरीका नहीं है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मेरे बच्चे जैसे हैं. कोई चीज ऐसे नहीं खत्म होनी चाहिए. मैं दुखी हूं. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका अनुभवी नहीं हैं, उनके सलाहकारों ने उन्हें पूरी तरह से गलत बात बताई है और वे उन्हें गुमराह कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: “जावेद अखतर मांफी मांगे नहीं तो ठोकेंगे 100 करोड़ के मानहानि का दावा’’, वकील ने भेजा नोटिस

 

यह संकेत देते हुए कि वह अभी भी अपने राजनीतिक विकल्प खुले रख रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने मुस्तकबिल के कामों पर फैसला लेने से पहले अपने दोस्तों से बात कर रहे हैं. यह साफ करते हुए कि उन्होंने अपनी उम्र को एक बाधा के रूप में नहीं देखा, सिंह ने कहा, आप 40 साल की उम्र में भी उम्रदराज हो सकते हैं और 80 साल की उम्र में एक युवा की तरह हो सकते हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news