केंद्र सरकार ने मणिपुर को दिया बड़ा तोहफा, हेलीकॉप्टर से यात्रा करेंगे आदिवासी
हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया है. यहां उन्होंने लीकॉप्टर सेवा सहित कई नई योजनाओं का ऐलान किया है. मणिपुर में आदिवासियों के लिए अलग प्रसाशन की मांग हो रही है.
Manipur News: आदिवासियों की मांगों पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर के तीन आदिवासी बहुल जिलों से मिजोरम के आइजोल और नागालैंड के कोहिमा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है. अफसरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को लिखे एक पत्र में कहा कि सक्षम प्राधिकारी ने दो और अतिरिक्त मार्गों के संचालन को मंजूरी दे दी है.
ज्यादा उड़ानों की मंजूरी
मौजूदा हेलीकाप्टर सब्सिडी योजना के तहत ये सेवाएं आइजोल (मिजोरम) और मणिपुर के चुराचांदपुर के बीच तथा कांगपोकपी और सेनापति जिलों (मणिपुर में) से दीमापुर (नागालैंड) के लिए होंगी. गृह मंत्रालय के पत्र में कहा गया है, “पेचीदा हालात को देखते हुए इन दो नए रास्तों के संचालन की वजह से हर साल 750 उड़ान घंटों की मौजूदा सीमा पार होने की स्थिति में राज्य को अतिरिक्त उड़ान घंटों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी जाती है.”
यह भी पढ़ें: Solan Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के सोलन में फटा बादल, 22 लोगों की मौत
कई योजनाओं का किसा ऐलान
विभिन्न आदिवासी संगठनों की मांगों के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की अपनी चार दिवसीय (29 मई से 1 जून) यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा सहित कई उपायों का ऐलान किया था. वरिष्ठ स्वदेशी जनजातीय नेता मंच (आईटीएलएफ) के नेता और प्रवक्ता गिन्ज़ा वुअलज़ोंग ने कहा कि उन्होंने दो स्वीकृत रास्तों के अलावा लम्का से कांगपोकपी और मोरेह तक हेलीकॉप्टर सेवा की भी मांग की है.
अलग प्रसाशन की हो रही मांग
आईटीएलएफ, कुकी इनपी मणिपुर (केआईएम) और सत्तारूढ़ भाजपा के सात विधायकों सहित 10 आदिवासी विधायक मणिपुर में आदिवासियों के लिए एक अलग प्रशासन (अलग राज्य के बराबर) की मांग कर रहे हैं.
इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.