केंद्र ने दिल्ली हुकूमत की इस `ड्रीम स्कीम` पर लगाई रोक, AAP ने लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम
मरकज़ी हुकूमत ने केज़रीवाल हुकूमत की घर घर राशन स्कीम पर रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत (Centre Govt) ने दिल्ली हुकूमत (Delhi Govt) की ड्रीम स्कीम 'घर घर राशन योजना' (Ghar Ghar Ration Scheme) पर रोक लगा दी है. मरकज़ी हुकूमत का कहना है कि इस स्कीम को बनाने से पहले उसकी अप्रूवल नहीं ली गई थी. इसलिए इसे रोक दिया गया है.
गौरतलब है कि 'घर घर राशन योजना' (Ghar Ghar Ration Scheme) दिल्ली में राशन को हर घर तक पहुंचाने के लिए बनाई गई थी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 72 लाख लोगों को उनके घर पर राशन पहुंचाने के लिए योजना बनाई थी. एक हफ्ते बाद इस स्कीम को लागू होना था. रिपोर्ट के मुताबिक, मरकज़ी हुकूमत ने कहा है कि इस स्कीम के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं गई, इसलिए इसपर रोक लगाई गई है. योजना पर रोक लगाए जाने को लेकर दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल कल (रविवार) सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Lockdown: CM केजरीवाल ने किया बड़ी छूट का ऐलान, जानिए क्या है नया आदेश
मरकज़ी कुहूमत को क्यों है ऐतराज़
बता दें कि राशन स्कीम के नाम को लेकर भी मरकज़ी हुकूमत और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी हो चुकी है. मरकज़ी हुकूमत ने इस बात पर एतराज़ जताया था कि यह स्कीम केंद्र की स्कीम नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आती है, जिसमें कोई भी बदलाव सिर्फ संसद कर सकती है न कि रियासत. इसलिए दिल्ली सरकार इस योजना का न तो नाम बदल सकती है और न ही इसको किसी और के साथ जोड़ कर सकती है.
ये भी पढ़ें: 'परदेसिया' गाने पर एक्ट्रेस के साथ मजे करते दिखाई दिए Khesari Lal Yadav, देखिए VIDEO
आम आदमी पार्टी ने लगाया ये आरोप
मरकज़ी हुकूमत के इस कदम के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट कर कहा है, 'वज़ीरे आज़म जी, आखिर आपकी 'राशन माफिया' के साथ ऐसी क्या सांठ-गांठ है? जो आपने केजरीवाल हुकूमत की 'घर घर राशन स्कीम' पर रोक लगा दी है?'
Zee Salaam Live TV: