नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चा नींद के नशे बुरी तरह डूबा हुआ है और खाना खा रहा है. वीडियो को जो भी देख रहा है खूब हंस रहा है और शेयर भी कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल वीडियो में बच्चा दीवार से लगा बैठा है और अपनी गोद में एक प्लेट पकड़ी हुई है, जिसमें चावल हैं, जिन्हें वो खा रहा है लेकिन बच्चा इस दौरान बुरी तरह नींद में डूबा हुआ है. उसको इतनी तेज नींद आई हुई है कि वो खाना खाने की हालत में भी नहीं है. 


यह भी पढ़ें: गंजे युवक ने विग लगाकर एक साल पहले की थी शादी, राज खुला तो WIFE ने मांगा तलाक


वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा जैसे ही चावल उठाकर खाने की कोशिश करता है उसे नींद के झपकियां लगने लगती हैं और आगे-पीछे झूम रहा है. आखिर में उसे इतनी तेज नींद की झपकी लगती है कि वो गिर ही जाता है. बड़ी बात यह है कि गिरने के बाद भी बच्चा उठता है और फिर से खाने की कोशिश में लग जाता है. 



यह भी पढ़ें: पवन सिंह का होली सॉन्ग 'घसाई रंग सगरी' हुआ रिलीज, यहां पर देखें VIDEO


वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा है कि क्या बचपन था जब खाते-खाते भी नींद आ जाती थी. 


ZEE SALAAM LIVE TV