भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अब अपने फैंस के बीच एक से एक भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri New Holi Songs 2021) लेकर आ रहे हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) का नया होली सॉन्ग घासाई रंग सगरी ' (Ghasai Rang Sagari) गुरुवार को रिलीज हो गया है.
Trending Photos
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अब अपने फैंस के बीच एक से एक भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri New Holi Songs 2021) लेकर आ रहे हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) का नया होली सॉन्ग 'घासाई रंग सगरी ' (Ghasai Rang Sagari) गुरुवार को रिलीज हो गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) का यह भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. 'घासाई रंग सगरी' गाने को अभी तक यूट्यूब पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
घासाई रंग सगरी गाने को अर्जुन अकेला ने लिखा है
घासाई रंग सगरी (Ghasai Rang Sagari) होली सॉन्ग को पवन सिंह ने गाया है. इस गाने को अंजना सिंह और पवन सिंह पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है. गाने के बोल अर्जुन अकेला (Arjun Akela) ने लिखा हैं जबकि इसका संगीत छोटू रावत (Chhotu Rawat) दिया है. वहीं इस गाने को निर्देशित रवि पंडित (Ravi Pandit) ने किया है.भोजपुरी वेव म्यूजिक (Wave Music Bhojpuri) के बैनर तले गाने को रिलीज किया गया है.
11 साल की उम्र में हुआ था पवन सिंह का पहला एलबम रिलीज
बता दें कि पवन सिंह ने बीते बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर गाने की रिलिज डेट की जानकारी दी थी. पवन सिंह अभी तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इसके अलावा पवन सिंह 100 से अधिक भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. पवन सिंह का पहला भोजपुरी एलबम महज 11 वर्ष की उम्र में रिलीज हो गया था. इस एलबम का नाम ओढनिया वाली से हो गईल बा प्यार था. इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
LIVE TV