आईन बचाएंगे हम कागज नहीं दिखाएंगे, कांग्रेस MLA आरिफ मसूद की मुहिम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam644138

आईन बचाएंगे हम कागज नहीं दिखाएंगे, कांग्रेस MLA आरिफ मसूद की मुहिम

मध्य प्रदेश से कांग्रेस एमएलए आरिफ मसूद ने शहरियत तरमीमी एक्ट के मुखालिफत के लिए शुरू की मुहिम

आईन बचाएंगे हम कागज नहीं दिखाएंगे, कांग्रेस MLA आरिफ मसूद की मुहिम

भोपाल : शहरियत तरमीमी एक्ट को लेकर पूरे मुल्क में मुखालिफत का दौर जारी है. इसी सिम्त में मध्यप्रदेश से कांग्रेस के MLA आरिफ मसूद ने भोपाल से 'आईन बचाएंगे हम कागज़ नहीं दिखाएंगे' मुहिम का आगाज़ किया है.अपने असेम्बली हल्के से शुरू की गई इस मुहिम के दौरान मसूद ने हर तबके से आईन बचाने की अपील की है.MLA मसूद ने कहा कि यह काले कानून हैं जो मुल्क की आवाम के ऊपर ज़बरदस्ती थोपे जा रहे हैं, जबतक इन्हें वापस नहीं लिया जाएगा हमारी मुखालिफत जारी रहेगी। उन्होने कहा कि हम बाबा साहब अम्बेडकर के आईन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

कांग्रेस एमएलए आरिफ मसूद ने NPR की मुखालिफत के खिलाफ रियासती हुकूमत को दी गई वॉर्निंग के बाद जुमेरात से 'संविधान बचाएंगे हम कागज नहीं दिखाएंगे' मुहिम की शुरुआत कर दी। मुहिम के तहत आरिफ ने अपने असेंबली इलाके के जहांगीराबाद इलाके में 'नो एनआरसी, नो सीएए, नो एनपीआर' स्लोगन लिखे पैंपलेट खुद दीवारों पर चिपकाए। कांग्रेस के इस मुहिम का बीजेपी ने मुखालिफत दर्ज़ कराई. लेकिन आरिफ मसूद अपने इस मुहिम को नफरत की सियासत के खिलाफ आवामी मुहिम बताया है

CAA के खिलाफ शुरू हुई इस मुहिम के लिए हर मजहब के लोगों से हिमायत मांगी जा रही है.इस कानून की तफ़्सील नहीं जानते हुए भी लोगों को इस पोस्टर से कोई एतराज नहीं. इस नये हंगामे पर लोगों का कहना है कि हुकूमत को रोजगार और महंगाई जैसे आवामी जरूरियात पर काम करने चाहिए. इस दौरान आम लोगों की ज़ुबान पर कागज नहीं होने का फिक्र सताती नजर आ रही थी.

fallback

हम आपको बता दें कि पार्लियामेन्ट के दोनों एवानों से पास होने वाले इस कानून की मुल्कभर में जमकर मुखालिफत हो रही है.एक तरह जहां गुजिश्ता दो महीने से सैकड़ों शाहीन बाग बन चुके है. तो हुकूमत इस कानून को अपने अना से जोड़कर देख रही है..ऐसे हालात में सबकी निगाहे मुल्क की सबसे बड़ी अदालत पर मरकूज हो गई है...जहां इस कानून के खिलाफ एक सौ से ज्यादे अर्जियों पर समाअत जारी है.

आरिफ मसूद के इस मुहिम का बीजेपी ने विरोध किया, साबिक वज़ीर और बीजेपी एमएलए विश्वास सारंग ने मसूद की ओर से चलाए जा रहे आईन बचाएंगे हम कागज नहीं दिखाएंगे इस मुहिम पर कहा कि आवाम ने उन्हें चुना है और वे आईनी पद पर हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। जो लोग इस कानून की मुखालिफत कर रहे हैं वो गद्दार हैं

Trending news