Supreme Court on Bulldozer Action: महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने बुधवार को एक मीडिया इदारो को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर कार्रवाई पर फैसला कैसा है. उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी बात की. हुसैन दलवई ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें अदालत ने बिना कानूनी प्रक्रिया के बुलडोजर कार्रवाई को असंवैधानिक करार दिया. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया. यह गैर-कानूनी था. अगर कोई एक आदमी गलती करता है, तो उसका घर तोड़ना ठीक नहीं है. यह संविधान के खिलाफ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुसलमानों के खिलाफ थी बुलडोजर कार्रवाई
हुसैन दलवई ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई न केवल अवैध थी, बल्कि इसका मकसद लोगों को डराना और उनके अधिकारों का उल्लंघन करना था. उन्होंने इल्जाम लगाया कि इस प्रकार की कार्रवाई विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की जा रही थी. मुसलमानों के खिलाफ यह बुलडोजर अभियान जानबूझकर चलाया गया था. यह कोई असंवैधानिक राजनीति का हिस्सा था, जिसे कुछ सत्ताधारी दलों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए बढ़ावा दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल थे, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जिनके घर गिराए गए, उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.


आरएसएस पर हमला
हुसैन दलवई ने आरएसएस की विचारधारा पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि संघ से जुड़े लोग संविधान का सम्मान नहीं करते. उन्होंने कहा कि आरएसएस और उनके लोग संविधान को मानते नहीं. उन्होंने 1950 में ही कह दिया था कि वह संविधान को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उनकी राजनीति संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. आरएसएस का मकसद भारत के संविधान को तोड़ने का है और उसकी जगह वह भगवा विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: परिवार की दुनिया को जहन्नुम बना देना... SC के बुलडोजर एक्शन के खिलाफ फैसले पर बोले अरशद मदनी


संविधान को कमजोर करना है
हुसैन दलवई ने कहा कि यह बहुत खतरनाक है कि आरएसएस और भाजपा अपने लोगों को इस विचारधारा से भर रहे हैं. उनका मकसद समाज में हिंसा फैलाना, नफरत पैदा करना और संविधान को कमजोर करना है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक हैं तो सेफ हैं" वाले बयान पर हुसैन दलवई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बयान देश को विभाजित करने की कोशिश है. इस तरह के बयान नफरत और हिंसा को बढ़ावा देते हैं. क्या हिंदू-मुसलमान का मुद्दा अब राजनीति का हिस्सा बन गया है? हम ईद और दिवाली एक साथ मनाते हैं, क्या यह सही नहीं है?


कांग्रेस का भविष्य
महाराष्ट्र में कांग्रेस के भविष्य के बारे में हुसैन दलवई ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही राज्य में सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता के लिए काम करती आई है और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हमारी पार्टी ने हमेशा से जनहित में फैसले लिए हैं, और हम इस पर कायम हैं.