मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,27,510 नए कोरोना मामले सामने आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. नए मामलों के साथ-साथ अब मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कल जहां 3100 के करीब लोगों की मौत हुई थी वहीं आज 2800 के करीब लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा नए मामलों की बात करें तो सवा लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं.
मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,27,510 नए कोरोना मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,81,75,044 पहुंच गई है. इसके अलावा 2,795 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की की तादाद 3,31,895 पहुंच गई है.
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,55,287 लोगों ने कोरोना वायरस की शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद बढ़कर 2,55,287 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की बात करें तो 18,95,520 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. इसके अलावा देशभर अभी तक 21,60,46,638 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
#COVID19 | A total of 34,67,92,257 samples tested up to May 31. Of which 19,25,374 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/IFJLBFB65l
— ANI (@ANI) June 1, 2021
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देशभर में 31 मई तक 34,67,92,257 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है. जिनमें से 19,25,374 सैंपल की टेस्टिंग कल यानी सोमवार को हुई.
ZEE SALAAM LIVE TV