सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले तीन साल से दिल्ली में दीवाली के वक्त प्रदूषण के हालात को देखते हुए पिछली साल की तरह इस साल भी सभी तरह के पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री और स्टोरेज पर बैन लगाया गया है।
Trending Photos
दीवाली के मद्देनज़र दिल्ली (Delhi) में सभी तरह के पटाखों पर बैन लगा दिया गया है, यह बैन पटाखों की बिक्री, स्टोरेज और उनके इस्तेमाल पर लगाया गया है, इस बात का ऐलान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट के ज़रिए किया है। अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला दिल्ली में प्रदूषण के हालात को देखते हुए लिया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले तीन साल से दिल्ली में दीवाली के वक्त प्रदूषण के हालात को देखते हुए पिछली साल की तरह इस साल भी सभी तरह के पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री और स्टोरेज पर बैन लगाया गया है ताकि लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सके, अपने अगले ट्वीट में वह व्यापारियों से अपील भी करते नज़र आए, मुख्यमंत्री ने लिखा कि व्यापारियों से अपील है कि वह इस बार पूरी तरह से पटाखों पर प्रतिबंध को देखते हुए किसी तरह का स्टोरेज ना करें।
पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल एनजीटी (NGT-National Green Tribunal) के पटाखों पर बैन वाले आदेश में दखल देने से इंकार कर दिया था। बतां दे कि पिछली साल एनजीटी ने आदेश दिया था कि जिन इलाकों में एयर क्वालिटी खराब है उन इलाकों में पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन रहेगा और जिन इलाकों में एयर क्वालिटी सही है उन उलाकों में पटाखों के इस्तेमाल की इजाज़त दी जा सकती है।