CSK Vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को दिया 189 रनों का टारगेट, सैम करन ने जमाई 'महफिल'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam882037

CSK Vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को दिया 189 रनों का टारगेट, सैम करन ने जमाई 'महफिल'

आईपीएल के दूसरा मुकाबिल में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 189 रनों का टार्गेट दिया है. चेन्नई की जानिब से कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर दिखाने में नाकाम रहा.

फोटो: बशुक्रिया IPL Twitter

नई दिल्ली: आईपीएल के दूसरा मुकाबिल में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 189 रनों का टार्गेट दिया है. चेन्नई की जानिब से कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर दिखाने में नाकाम रहा. सिर्फ एक ही बल्लेबाज सुरेश रेना अर्धशतक बना पाए. रैना के अलावा आखिर में सैम करन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम यहां तक पहुंची

यह भी पढ़ें: इस सिंगर से शादी करना चाहते हैं Mika Singh! शो के बीच में कई बार पूछा-"मुझसे शादी करोगी"

चेन्नई सुपर किंग्स की जानिब से सलामी बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज गायकवाड सिर्फ गेंदों में 5 रन बना कर आउट हो गए. वहीं फाफ डुप्लेसिस 3 गेंदों में 0 रन पर आउट हो गए. इसके अलावा मोईन अली ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए. अंबाती रायडु ने 16 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं कप्तान मंहेंद्र सिंह धोनी भी अपना खाता खोले बगैर ही 2 गेंदों में 0 पर आउट हो गए. 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए सैम करन ने रविंद्र जडेजा के साथ अच्छी इनिंग खेली. सैम करन ने हुए महज 15 गेंदों में 34 रन बनाए. वहीं रविंद्र जडेजा ने भी नाबाद 17 गेंदों में 26 रन बनाए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 189 रनों का टार्गेट दिया. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news