KKR Vs CSK: कौन जीतेगा फाइनल? जानिए क्या कहते हैं दोनों टीमों के आपसी आंकड़ें
सबसे पहली बात तो यह का महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है जबकि कोलकत्ता के नाम दो आईपीएल ट्राफी है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के खिताब के लिए मंच सज चुका है और शुक्रवार को चेन्नई (CSK) व कोलकत्ता (KKR) के दरमियान शाम साढ़े सात बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा. अब सभी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर कौन यह मुकाबला जीतेगा. अब आपके इस सवाल का जवाब तो कल मैच के बाद ही मिलेगा लेकिन हम दोनों टीमों के दरमियान पिछले कुछ मुकाबलों का जिक्र करते हैं.
यह भी देखिए: T20 World Cup: बुर्ज खलीफा पर जगमगाई भारतीय टीम की नई जर्सी, देखिए शानदार VIDEO
सबसे पहली बात तो यह का महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है जबकि कोलकत्ता के नाम दो आईपीएल ट्राफी है. वहीं इन दोनों के आईपीएल की तारीख पर नजर डालें तो दोनों टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें चेन्नई की हालत बेहतर नजर आ रही है. 25 मैच में से कोलकत्ता ने जहां 8 मुकाबले जीते हैं वहीं चेन्नई ने इसके दो गुना ज्यादा यानी 16 मुकाबले जीते हैं. वहीं इन दोनों के बीच खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.
यह भी देखिए: क्रिकेट की पिच पर फ्लॉप हुए सिंधिया! रिटायर्ड IAS अफसर ने मारा क्लीन बोल्ड, देखिए VIDEO
यहां यह भी काबिले जिक्र है कि इस साल जब आईपीएल का आगाज हुआ था तो उनकी हालत बहुत पतली थी. कोलकत्ता ने अपने शुरुआती 7 मुकाबलों में से 5 में शिकस्त खाई थी लेकिन आईपीएल के दूसरे चरण यानी दुबई वाले चरण में कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम कोलकत्ता एक अलग ही रंग में नज़र आई और एक के बाज एक जीत हासिल करने के बाद प्लाऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को और क्वॉलिफायर-1 में दिल्ली की शिकस्त दी.
यह भी देखिए: इस दिग्गज ने कहा कि अश्विन जैसे गेंदबाज को मैं अपनी टीम नहीं खिलाऊंगा, मच गया बवाल
ZEE SALAAM LIVE TV