Corona in Delhi: मास्क को लेकर ये फैसला किया है कि अब अगर कोई बगैर मास्क पकड़ा जाता है तो 500 रुपए जुर्माने देने होंगे.
Trending Photos
Delhi Schools Corona Update: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच डीडीएमए की एक अहम बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के स्कूलों को लेकर फैसला किया गया है कि स्कूल फिर बंद नहीं होंगे. अब स्कूल के लिए माहिरीन से बातचीत करने के बाद SOP जारी होंगे. इस दौरान स्कूलों को चलाने के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी.
दिल्ली में मास्क लगाना हुआ ज़रूरी
मास्क को लेकर ये फैसला किया है कि अब अगर कोई बगैर मास्क पकड़ा जाता है तो 500 रुपए जुर्माने देने होंगे. साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा.
#COVID19 | In a meeting held by DDMA today, Delhi to likely make wearing face masks compulsory in public places: Sources
— ANI (@ANI) April 20, 2022
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के वजह से स्टूडेंट्स और अभिभावक दोनों स्कूल बंद होने को लेकर चिंता में थे. हालांकि अब साफ हो गया है कि दिल्ली में स्कूलों को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा.
Zee Salaam Live TV: