बढ़ते कोरोना केस के बीच DDMA की अहम बैठक, स्कूल और मास्क को लेकर लिए गए ये फैसले
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1158794

बढ़ते कोरोना केस के बीच DDMA की अहम बैठक, स्कूल और मास्क को लेकर लिए गए ये फैसले

Corona in Delhi: मास्क को लेकर ये फैसला किया है कि अब अगर कोई बगैर मास्क पकड़ा जाता है तो 500 रुपए जुर्माने देने होंगे.

बढ़ते कोरोना केस के बीच DDMA की अहम बैठक, स्कूल और मास्क को लेकर लिए गए ये फैसले

Delhi Schools Corona Update: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच डीडीएमए की एक अहम बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के स्कूलों को लेकर फैसला किया गया है कि स्कूल फिर बंद नहीं होंगे. अब स्कूल के लिए माहिरीन से बातचीत करने के बाद SOP जारी होंगे. इस दौरान स्कूलों को चलाने के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी.

दिल्ली में मास्क लगाना हुआ ज़रूरी
मास्क को लेकर ये फैसला किया है कि अब अगर कोई बगैर मास्क पकड़ा जाता है तो 500 रुपए जुर्माने देने होंगे. साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के वजह से स्टूडेंट्स और अभिभावक दोनों स्कूल बंद होने को लेकर चिंता में थे. हालांकि अब साफ हो गया है कि दिल्ली में स्कूलों को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा.

Zee Salaam Live TV:

Trending news