नई दिल्ली: पिछले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के बढ़ जाने के सबब दिल्ली में जरूरी सामानों की कमी हो गई है. जिसके चलते लॉकडाउन (Delhi Lockdown) जरूरी हो गया था. इस 
लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी खिदमात ही जारी रहेगी और दिल्ली में आमद व रफ्त के लिए ई-पास जारी किया जाएगा. तो आपको अगर दिल्ली में कहीं जरूरी काम के लिए आने जानी की जरूरत है तो आपके ई-पास हासिल करना पड़ेगा. आइए जानते हैं कैसे बनाएं ई-पास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: क्या लॉकडाउन में भी चलती रहेंगी ट्रेनें? जानिए क्या बोले अधिकारी, स्टेशन जाने से पहले पढ़ लें खबर


Delhi Lockdown: ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई


  • अगर आप ई-पास हासिल करने के अहल हैं तो दिल्ली सरकार की वेबसाइट https://delhi.gov.in पर जाएं.

  • दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान ई-पास पर क्लिक करें.

  • जब स्क्रीन पर फॉर्म दिखे, आप उसमें नाम, फोन नंबर और पता जैसी ज़ाती जानकारी फराहम करें.

  • आपको अपने आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान प्रमाण) के साथ-साथ वे दस्तावेज़ भी मुहैया करवाने होंगे, जिनके सबब आपको ई-पास की ज़रूरत है.

  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, और आपका ई-पास नंबर जेनरेट हो जाएगा. इसी ई-पास नंबर से आप जांच पाएंगे कि ई-पास के लिए आपकी अर्ज़ी दिल्ली सरकार ने मंज़ूर की है या नहीं.

  • अब जैसे ही आपका पास अप्रूव होगा, वैसे ही आपको एक एसएमएस के जरिए जानकारी मिल जाएगी.

  • उसके बाद आप फिर से इसी वेबसाइट पर अपनी आईडी से लॉगिन करके ई-पास डाउनलोड कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: कोरोना को जन्म देने वाले देश, चीन में क्यों नहीं लौटी Virus की दूसरी लहर, पढ़ें खास रिपोर्ट


केजरीवाल की मजदूरों से अपील
दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Lockdown) लगाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मज़दूरों से अपील की है कि वे दिल्ली छोड़ कर न जाए. केजरीवाल ने उन्हें यकीन दिलाया है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन (Delhi Lockdown) के दौरान उनका ख्याल रखेगी और जरूरी खिदमात की इजाजत दी जाएगी. 


Zee Salam Live TV: