बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं. वहीं रेस्टोरेंट भी 50 फीसद बैठने की क्षमता पर काम करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों को और राहत दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इतवार के रोज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कल सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है.
उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे.
Spas, gyms, Yoga institutes will remain closed. Public parks & gardens will remain closed. In govt offices, there will be 100% attendance of group A officers and 50% for the rest. Essential activities will continue: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) June 13, 2021
इसके अलावा निजी दफ़्तर 50 फीसद क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. साथ ही बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं. वहीं रेस्टोरेंट भी 50 फीसद बैठने की क्षमता पर काम करेंगे.
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने हफ्तेवारी बाज़ार भी इजाज़त दे दी है लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही बाज़ार को इजाज़च दी जाएगी.
Religious places to be opened but no visitors allowed. Weekly market allowed but only 1 market per zone. Weddings not allowed in public places like banquet halls or hotels, allowed only at court or homes with not more than 20 people. Only 20 people allowed at funerals: Delhi CM pic.twitter.com/XPB4A3s81m
— ANI (@ANI) June 13, 2021
वहीं अगर शादियों की बात करें तो 20 लोगों के साथ घर या अदालत में ही हो सकती हैं. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.
ZEE SALAAM LIVE TV