Delhi News: दिल्ली की दो मस्जिदों को रेलवे की ओर से नोटिस गया है. जिसमें 15 दिन के अंदर मस्जिदों को हटाने की बात कही गई है. अगर ऐसा नहीं होता है तो रेलवे एक्शन लेगा.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में रेलवे ने दो मस्जिदों पर नोटिस दिया है. जिसमें एक बंगाली मार्किट और आईटीओ स्थित बब्बर शाह मस्जिद है. रेलवे ने अपने नोटिस में 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की बात कही है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो एक्शन लिया जाएगा. रेलवे ने नोटिस में कहा है कि 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लें, वरना रेलवे इसे हटाएगी. मस्जिद कमेटी का कहना है कि ये सैंकड़ों साल पुरानी मस्जिद है वहीं रेलवे का दावा है कि ये उनकी जमीन पर बनाई गई है.
नोटिस में लिखा है- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने रेलवे भूमि को अनाधिकृत तौर पर अतिक्रमित किया हुआ है. आप लोग 15 दिनों के अदंर अनाधिकृत जगह पर बनी मस्जिद/मंदिर को हटा दें. वरना रेलवे के जरिए इसे हटा दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में होने वाले नुकसान के आप स्वंय जिम्मेदार होंगे, रेलवे जिम्मेदार नहीं होगा.
आपको बता दें इस मामले में मस्जिद तकिया बब्बर शाह के सेक्रटरी अब्दुल गफ्फार का कहना है कि ये मस्जिद 400 साल पुरानी है. ऐसे में रेलवे का ऐसा करना उचित नहीं है. बता दें इसी मस्जिद के बराबर में बने मलेरिया दफ्तर को भी रेलवे ने खाली कराने का नोटिस दिया था. ये नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अब देखना होगा कि इसके खिलाफ मस्जिद के जिम्मेरान क्या कदम उठाते हैं. लोगों के पास अब एक कोर्ट का रास्ता बाकि है.
ज्ञात हो कि दिल्ली में इससे पहले मास्टर प्लान के तहत कई मंदिर, मस्जिद और मजार तोड़े गए हैं. इसका काफी विरोध भी हुआ है. अब इस मामले में देखना होगा कि रेलवे क्या करती है. इस मामले में ये भी मुमकिन है कि बाशिंदे स्टे के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करें.