महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस साल चौथी बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब अपने नाम किया है.
Trending Photos
दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका है. इस दरमियान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के कैंप से जुड़ गए हैं. वह टीम के मेंटर (Mentor) के बतौर जुड़े हैं.
बीसीसीआई ने किया ऐलान
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में ही एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) का मेंटर बनाया है. बीसीसीआई ओहदेदार ने इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई (BCCI) ने 17 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) भी नजर आ रहे हैं. बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, 'किंग का गर्मजोशी से इस्तकबाल, एक नए रोल में धोनी टीम इंडिया से वापस जुड़ गए हैं.'
यह भी पढ़ें: IPL: अगले सीजन में इस टीम की कप्तानी करेंगे धोनी, टीम ने पहले ही कर दिया ऐलान
पहला मुकाबला पाकिस्तान से
टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) से होगा. हालांकि भारत के कुछ फैन्स भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ हैं. फैंस ट्विटर पर बॉयकाट पाकिस्तान लिख रहे हैं. कई फैन्स का मानना है कि पाकिस्तान सरहद पर गोलीबारी करता है ऐसे में भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए.
Extending a very warm welcome to the KING @msdhoni is back with #TeamIndia and in a new role! pic.twitter.com/Ew5PylMdRy
— BCCI (@BCCI) October 17, 2021
धोनी ने सीएस के को दिलाई जीत
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस साल चौथी बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब अपने नाम किया है. कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद आईपीएल से संयास ले लेंगे लेकिन उनके रिटायरमेंट पर अब उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दोबारा उन्हें खरीदने का ऐलान किया है.
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.
ZEE SALAAM LIVE TV: