Tokyo Olympic में खेलेंगे गौतमबुद्ध नगर के DM सुहास एलवाई, जीत चुके हैं गोल्ड मेडल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam944004

Tokyo Olympic में खेलेंगे गौतमबुद्ध नगर के DM सुहास एलवाई, जीत चुके हैं गोल्ड मेडल

सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए अपने चयन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "मैं फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पुरजोर कोशिश करूंगा.

File Photo

नई दिल्ली: अगने महीने से टोक्यो में होने वाले पैरलंपिक की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. भारतीय खिलाड़ी भी इस महान प्रतियोगिता के लिए कमर कसे हुए हैं.  इन सबके बीच भारत से भी पैरा ओलंपिक को लेकर एक दिलचस्प खबर आ रही है. नोएडा के डीएम अब इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आएंगे.

सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए अपने चयन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "मैं फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पुरजोर कोशिश करूंगा. इस बार फिर स्वर्ण पदक हासिल करना मेरा लक्ष्य है." सुहास एलवाई दुनिया के नंबर-3 बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. साल 2018 में हुए पैरा ओलंपिक में भी सुहास एलवाई ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. 

गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई को पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है. जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक में वो भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे. वह दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के शटलर सहुास कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत चुके हैं। वह जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

सुहास लालिनाकेरे यतिराज (सुहास एलवाई) को बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) के ज़रिए पैरा ओलंपिक के लिए बैडमिंटन के खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. BWF ने विश्व रैंकिंग और प्रदर्शन के आधार पर BAI और PCI India को आमंत्रण भेजा है. सुहास एल वाई जिला कलेक्टर गौतम बुध नगर हैं और 2007 बैच के आईएएस अधिकारी भी हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news