नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी की प्रथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. आजाद के पार्टी छोड़ने पर अब भारतीय जनता पार्टी ने भी  प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज़ करते हुए ट्वीट किया है. बीजेपी ने लिखा है, 'देश हम जोड़ रहे हैं, आप कांग्रेस जोड़ो दरबारियों.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ-साथ बीजेपी ने गुलाम नबी आजाद की तरफ से सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र में एक लाइन को हाइलाइट करके तंज कसा है. जिसके मुताबिक़, 'भारत जोड़ो यात्रा से पहले लीडरशिप को कांग्रेस जोड़ो करना चाहिए.'



इसके अलावा बीजेपी ने सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने भी ट्वीट कर गुलाम नबीं आजाद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, 'कांग्रेस से बिछड़े सब बारी बारी !आज़ादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस से उसके वरिष्ठ नेता ही आज़ाद होना चाहते हैं.ग़ुलाम नबी साहब,आज कांग्रेस से आजाद हो गए.'



शाहनवाज हुसैन के अलावा कांग्रेस पुराना और मौजूदा बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी अपने अंदाज में कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ये कहते हुए ग़लत नहीं हूं कि कांग्रेस ख़ुद को बर्बाद करने की दिशा में है. वह सुसाइड मोड में है. यह सुझाव है कि राहुल गांधी अपने अहंकार को किनारे रखें. ग़ुलाम नबी आज़ाद का बीजेपी में इस्तबाल है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पार्टी मुझे कहती है कि मैं जरूर गुलाम नबीं आजाद को बीजेपी में शामिल करने की कोशश करूंगा.



गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह लंबे वक्त से पार्टी की आला कियादत से नाराज चल रहे थे. पिछले दिनों कई मुद्दों पर कांग्रेस और गुलाब नबी आजाद के दरमियान मतभेद की खबरें आती रही हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी के स्टैंड समेत कई मुद्दों पर गुलाम नबी आजाद ने खुलकर अपनी राय रखी है. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के अंदर नाराज समूह जी-23 का भी हिस्सा रहे हैं जो पार्टी के अंदर कई बड़े बुनियादी बदलाओं की वकालत करता रहा है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.