नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कुन्नूर के पास नीलगिरि की पहाड़ियों में बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया था. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर में क्रू सदस्यों सहित कुल 14 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) इकलौते शख्स हैं, जिनकी जान बच पायी है. हालांकि, अभी मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने की एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जो उन्होंने इसी साल सितंबर में अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखा था. उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा था – ‘औसत दर्जे का होना ठीक होता है.’


ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अभी बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले साल वह एक तेजस विमान उड़ा रहे थे, जिसमें एक बड़ी तकनीकी खामी आ गई थी, लेकिन उन्होंने अपने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए उड़ान के बीच एक भीषण दुर्घटना को टाल दिया, जिसके लिए उन्हें अगस्त में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. 


ये भी पढ़ें: जानिए कौन थे वह 11 जांबाज अफसर जो CDS बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर में थे सवार


हरियाणा के चंडीमंदिर में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखी एक चिट्ठी में ग्रुप कैप्टन सिंह ने कहा, “औसत दर्जे का होना ठीक बात है. स्कूल में हर कोई मुमताज नहीं होता और सभी 90 प्रतिशत अंक नहीं ला पाते. अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यह एक उपलब्धि है उसकी सराहना होनी चाहिए.” 


पत्र में कहा गया, “लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाते तो यह मत सोचिए कि आप औसत दर्जे का होने के लिए बने हैं. आप स्कूल में औसत दर्जे के हो सकते हैं, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि जीवन में आने वाली चीजें भी ऐसी ही होंगी.”


ये भी पढ़ें: Bipin Rawat funeral: CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज, आम लोग भी दे सकेंगे श्रद्धांजलि


उन्होंने लिखा था, “अपने मन की आवाज सुनिए. यह कला हो सकती है, संगीत हो सकता है, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य इत्यादि. आप जो भी काम कीजिए, उसके प्रति समर्पित रहिए, अपना सर्वोत्तम दीजिए. कभी यह सोचकर सोने मत जाइए कि आपने कम प्रयास किया.”
इनपुट- भाषा)


Zee Salaam Live TV: