GT vs MI Match Today: मैच से पहले हरभजन ने रोहित को चेताया, कही ये बड़ी बातें
GT vs MI Match Today: गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज मैच होने जा रहा है. इसके पहले हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को सचेत किया है. पढ़े पूरी खबर
GT vs MI Match Today: गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स की टीमें 26 मई को दूसरा क्वालिफायर खेलेंगी. जीतने वाली टीम सीएसके के साथ फाइनल मुकाबला करेगी. इससे पहले भारत के पूर्व प्लेयर हरभजन सिंह का बयान आया है. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ की है, इसके साथ ही उन्हें सचेत भी किया है. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेला था. जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
क्या बोली हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा- "रोहित शर्मा काफी चिल्ड कप्तान हैं. वह युवाओं के लिए भी काफी स्वीकार्य कप्तान हैं. वह कभी अहंकार नहीं करते और युवा कभी भी उन तक पहुंच सकते हैं. उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ समय बिताना पसंद है. उन्होंने सफलता को अपने सिर पर नहीं लिया है, वह बहुत विनम्र हैं और वरिष्ठ खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते हैं. यही विनम्रता रोहित को महान खिलाड़ी बनाती है."
हरभजन सिंह ने किया सचेत
इसके साथ ही हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को सचेत किया है. उन्होंने मोहम्मद शमी को लेकर रोहित को वॉर्न किया है. हरभजन सिंह कहते हैं- "मोहम्मद शमी एक गेंदबाज है जिसे हर टीम देखती है. वह नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करती हैं. वह डेथ ओवरों में तेज यॉर्कर फेंकते हैं. उनके पास एक शानदार सीम लेंग्थ है और स्विंग होने पर बल्लेबाज उनकी गेंद को नहीं खेल पाते हैं."
राशिद खान को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह
इसके अलावा हरभजन सिंह ने राशिद खान को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि राशिद खान एक अलग लीग के प्लेयर हैं. वह ढेर में विकेट लेते हैं. वह अच्छा स्कोर करते हैं और एक बेहरीन फील्डर हैं. जब भी हार्दिक पंड्या नहीं होते हैं वह टीम को लीड करते हैं. गुजरात टाइटन्स काफी खुशनसीब है कि उन्हें राशिद खान जैसे प्लेयर मिला है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: कहां होगा एशिया कप, BCCI ने हाइब्रिड मॉडल को नकारा?
आपको जानकारी के लिए बता दें फाइनल मैच सीएसके और आज के मैच में जीतने वाली टीम के बीच होगा. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इसी दौरान एशिया कर 2023 को लेकर भी कई बड़े फैसले हो सकते हैं.
गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11 (GT Playing 11)
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), राशिद खान, जोश लिटिल / अल्जारी जोसेफ, डेविड मिलर, नूर अहमद, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग 11 (MI Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, कैमरन ग्रीन, नेहाल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल.