Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है.
Trending Photos
Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नर्मदा और दूसरी नदियों का पानी का स्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. पांच जिलों के 10 हजार से ज्यादा लोगों को महफूज जगहों पर पहुंचाया गया है. बारिश की वजह से बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिए तापी नदी के ऊपर बनें उकाई बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं.
मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है. जिसमें पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिले हैं. इन इलाकों में मौसम विभाग के जरिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते गुरुवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले तीन घंटों के दौरान अहमदाबाद, महेसाणा, गांधीनगर, पाटन, बनासकांठा, पंचमहल, खेड़ा, आनंद, वडोदरा, दाहोद, सूरत, तापी, देवभूमि द्वारका, छोटा उदेपुर, भरूच, साबरकांठा, अरावली, महिसागर,नर्मदा, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, कच्छ और दीव में हल्की बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Gujarat: Visulas from the Ukai Dam built over the Tapi River where 15 gates have been opened to release water.
Several villages along the Tapi River were put on alert. (17.09) pic.twitter.com/agu8eQZNom
— ANI (@ANI) September 18, 2023
अहमदाबाद में रविवार को बारिश रही, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भी भर गया. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एहतियात के तौर पर सभी अंडरपास को बंद कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीआरएफ की टीमों को भरूच, राजकोट, जूनागढ़ और वडोदरा में तैनात किया गया है. कई जगहों पर भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, वहां से एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को निकाला.