Hamas Chief Killing: बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से इलाके में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की गुजारिश की है. लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी आवाजाही सीमित रखें और बेरूत में भारतीय दूतावास से ईमेल या इमरजेंसी फ़ोन नंबर के ज़रिए नियमित संपर्क बनाए रखें.


इंडियन एंबेसी ने जारी किया बयान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूतावास ने कहा, "इलाके में हाल ही में हुई एस्केलेशन को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को लेबनान की सभी गैरज़रूरी सफर से बचने की सलाह दी जाती है." यह परामर्श ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य देशों के जरिए दी गई इसी प्रकार की चेतावनियों के बाद आया है,


ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने जारी किया बयान


ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने लेबनान में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से पश्चिम एशियाई देश तुरंत छोड़ने की गुजारिश की है. वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा, "अब यहां से चले जाने का समय आ गया है, सुरक्षा स्थिति बिना किसी पूर्व सूचना के बहुत तेजी से बिगड़ सकती है."


वोंग ने बेरूत हवाई अड्डे के बंद होने के जोखिम की ओर इशारा किया है, जिससे लोगों के लंबे समय तक वहां फंसे रहने की संभावना है, और उन्होंने आस्ट्रेलियाई लोगों को सलाह दी कि जब तक कमर्शियल उड़ानें चालू हैं, वे उनका उपयोग करें.


ईरान ने ठहराया इजराइळ को जिम्मेदार


गाजा में इजरायल के युद्ध की वजह से मध्य पूर्व महीनों से तनाव में है, जिसकी वजह से हजारों लोगों की मौत हुई है और गंभीर मानवीय संकट पैदा हुआ है. तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानियाह की हत्या के बाद हालात और बिगड़ गई है, जिसके लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने जवाबी कार्रवाई में इजरायल पर सीधे हमले का आदेश दिया है. सैन्य कमांडर तेल अवीव और हाइफा के निकट सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों से संयुक्त हमला करने पर विचार कर रहे हैं, तथा आगे की स्थिति को रोकने के लिए नागरिक क्षेत्रों से परहेज किया जा रहा है.