गोयंका द्वारा शेयर की गई तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में किसी मुर्दा शख्स को दफनाने के बाद कब्र पर लगाया गया पत्थर है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले कारोबारी हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) आए रोज़ मज़ेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर एक कब्र की है. इस कब्र पर लगे पत्थर पर उर्दू जबान में कुछ ऐसा लिखा हुआ है कि हर किसी को पसंद आ रहा है.
यह भी देखें: YouTuber को PRANK VIDEO बनाना पड़ गया भारी, युवक ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत
गोयंका द्वारा शेयर की गई तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में किसी मुर्दा शख्स को दफनाने के बाद कब्र पर लगाया गया पत्थर है. पत्थर पर लिखा है,"मैं अहम था, यही वहम था."
Lovely lines on this tombstone. It says -
Main ahem tha (I was important)
Yahi vehem tha (That was my illusion) pic.twitter.com/3EmxZMIi1d— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 10, 2021
तस्वीर को शेयर करते हुए गोंयका ने कैप्शन में लिखा,"कब्र के पत्थर पर लिखी खूबसूरत लाइन जो कहती है, मैं अहम था, यही वहम था."
यह भी देखें: जब TIGER को हुई गुदगुदी तो लगाने लगा ठहाके, देखिए Viral Video
हर्ष गोयंका के इस ट्वीट को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और हज़ारों लोग इसको लाइक कर चुके हैं. एक शख्स ने लिखा, बेस्ट लाइन सर, ये जनाकर अच्छा लगा कि आप उर्दू जानते हैं.
Best line sir, yeh jaan ke Achha laga ke aap urdu jaante hain
— Jamil (@JKhan74971135) February 10, 2021
ZEE SALAAM LIVE TV