कब्र के पत्थर पर उर्दू में लिखा ये मैसेज पढ़कर Harsh Goenka ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam846391

कब्र के पत्थर पर उर्दू में लिखा ये मैसेज पढ़कर Harsh Goenka ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

गोयंका द्वारा शेयर की गई तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में किसी मुर्दा शख्स को दफनाने के बाद कब्र पर लगाया गया पत्थर है. 

कब्र के पत्थर पर उर्दू में लिखा ये मैसेज पढ़कर Harsh Goenka ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

नई दिल्ली: ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले कारोबारी हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) आए रोज़ मज़ेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर एक कब्र की है. इस कब्र पर लगे पत्थर पर उर्दू जबान में कुछ ऐसा लिखा हुआ है कि हर किसी को पसंद आ रहा है. 

यह भी देखें: YouTuber को PRANK VIDEO बनाना पड़ गया भारी, युवक ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत

गोयंका द्वारा शेयर की गई तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में किसी मुर्दा शख्स को दफनाने के बाद कब्र पर लगाया गया पत्थर है. पत्थर पर लिखा है,"मैं अहम था, यही वहम था."

तस्वीर को शेयर करते हुए गोंयका ने कैप्शन में लिखा,"कब्र के पत्थर पर लिखी खूबसूरत लाइन जो कहती है, मैं अहम था, यही वहम था."

यह भी देखें: जब TIGER को हुई गुदगुदी तो लगाने लगा ठहाके, देखिए Viral Video

हर्ष गोयंका के इस ट्वीट को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और हज़ारों लोग इसको लाइक कर चुके हैं. एक शख्स ने लिखा, बेस्ट लाइन सर, ये जनाकर अच्छा लगा कि आप उर्दू जानते हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news