नई दिल्ली: लोगों के दिलों से "खाकी" का खौफ खत्म होता जा रहा है. ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के एक और कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक पुलिस वाले को कई लोग मार पीट रहे है और दर्जनों की तादाद में लोग तमाशा देख रहे हैं. वायरल वीडियो वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके का बताया जा रहा है. इस मामले में दो महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल की बेरहमी से पिटाई का VIDEO Viral


उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान रेखा देवी (46), बीनीता (30), मोहन झा (55), विकास झा (24), पप्पू झा (32), मनीष झा (28), आकाश कुमार झा (20) और धनेंद्र प्रताप सिंह (20) के तौर पर की गई है. पुलिस ने कहा कि बुधवार को ख्याला पुलिस थाने पहुंची एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे पड़ोसियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उस पर हमला किया गया है.



पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद हेड कांस्टेबल रामचंदर, उप निरीक्षक छोटे लाल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दंपत्ति-रेखा और मोहन झा-ने उस पर हमला किया है. पुलिस ने कहा कि महिला और आरोपी दंपत्ति के बीच गैस सिलेंडर भरवाने को लेकर पिछली रात से झगड़ा चल रहा था.


यह भी देखिए: टीचर ने दिखाई हैवानियत, स्टूडेंट को 40 सेकेंड में जड़ दिए 18 थप्पड़, VIDEO हो रहा है वायरल


पुलिस के मुताबिक दंपत्ति ने जब महिला को पुलिस के साथ देखा तो वे नाराज हो गए और फोन कर और लोगों को मौके पर बुला लिया. उन्होंने महिला के साथ ही हेड कांस्टेबल को भी धमकी दी. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने कहा,"दंपत्ति समेत आठ से नौ लोगों ने महिला और हेड कांस्टेबल को धमकी दी. लाल बाहर सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल पर थे तभी भीड़ ने अचानक हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया जो अपनी ड्यूटी कर रहा था."


पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी प्रसारित किया गया. वीडियो में दो महिलाओं समेत लोगों के समूह को पुलिसकर्मी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है.


(इनपुट:भाषा)


ZEE SALAAM LIVE TV