Coaching center teacher thrashes student in Srinagar: टीचर द्वारा छात्र को पीटे जाने मामला सामने आने के बाद कोचिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (सीसीएके) ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
Trending Photos
श्रीनगर: हालिया दिनों शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (social media viral video) हो रहा है, जिसमें श्रीनगर के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर का टीचर एक स्टूडेंट को बुरी तरह पीट रहा है. बल्कि इस टीचर ने तो पीटने की हद कर दी और 40 सेकेंड में छात्र को करीब 18 थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. थप्पड़ मारने वाले की पहचान फैयाज अहमद ज़ेवाली के तौर पर की गई है.
Legal action must be taken against this man for thrashing a young student. This is illegal and must stop. Great job whoever took this video. This is exactly how fist-wielding “teachers” should be brought to account.
pic.twitter.com/1x9evqx4DK— Mir S (@meenwhile) April 14, 2021
ये भी पढ़ें: UP Board की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक हुईं स्थगित, यहां जानें नया शेड्यूल
श्रीनगर सदर पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर रईस हुसैन का कहना है, 'हमने घटना में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी टीचर को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है.'
टीचर द्वारा छात्र को पीटे जाने मामला सामने आने के बाद कोचिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (सीसीएके) ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
कोचिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (सीसीएके) ने इस घटना पर सख्त नाराजगी जताई है. सीसीएके (KCCAK) ने बयान जारी कर कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. सीसीएके ने इस बात का इशारा दिया है कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए गाइडाइन बनई जाएगी. वहीं श्रीनगर के मुख्य अधिकारी ने दोषी टीचर और कोचिंग सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है.
Zee Salam Live TV: