केंद्र सरकार में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हिमा दास को डीएमसपी के पद पर नियुक्त करने के असम कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है
Trending Photos
गुवाहाटी: भारत की स्टार एथलीट हिमा दास (Hima Das) को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया है. सीएम सोनोवाल यह फैसला गुवाहाटी में जनता भवन में आयोजित मंत्रियों की बैठक में लिया गया. बता दें कि सोनोवाल कैबिनेट ने राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के क्लास वन और क्लास टू में खिलाड़ियों को अधिकारियों के रूप में नियुक्त करने के लिए खेल नीति में संशोधन किया है. केंद्र सरकार में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी असम सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
Twitter को सरकार का जवाब! कई मिनिस्टर और मिनिस्ट्री ने KOO पर बनाए अकाउंट, जानिए क्या है कू
CM सोनोवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "मंत्रियों की बैठक में राज्य ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और विश्व चैंपियनशिप वरिष्ठ के पदक विजेताओं के क्लास वन और क्लास टू ऑफिसर के रूप में नियुक्ति के लिए एकीकृत खेल नीति में संसोधन किया गया है. उप अधीक्षक के रूप में हिमा दास की नियुक्ति की जाएगी."
The CoM approved amendment to the Integrated Sports Policy for the State providing for appointment to medal winners of Olympics, Asian Games, CWG (Class 1) and medal winners of World Championships senior (Class 2) officers.
Hima Das will be appointed as Dy. SP#AssamCabinet
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) February 10, 2021
खेल मंत्री ने ट्वीट कर असम सरकार को दी 'शाबाशी'
क्रेंद्र सरकार में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हिमा दास को डीएमसपी के पद पर नियुक्त करने के असम कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा, "शाबाश! मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में असम कैबिनेट ने असम पुलिस में धावक हिमा दास को डीएसपी पद की पेशकश करने का फैसला किया है."
Many people are asking, what about Hima's sports career? She is training for Olympic qualification at NIS Patiala & will keep running for India. Our elite Athletes are employed in various jobs yet continue to play. Even after retirement, they'll be engaged in promoting sports. https://t.co/TT1k34xCSL
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 11, 2021
कौन हैं हिमा दास
हिमा दास असम के नगांव जिले के धिंग गांव की रहने वाली हैं. हिमा एक साधारण किसान परिवार से आती हैं. उनके पिता चावल की खेती करते हैं. वह परिवार के 6 बच्चों में सबसे छोटी हैं. हिमा पहले लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थीं और एक स्ट्राइकर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती थीं. उन्होंने कुछ साल पहले ही रेसिंग ट्रैक पर कदम रखा था. हिमा दास पहली भारतीय महिला एथलीट हैं, जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने IAAF(International Association of Athletics Federations) विश्व U20 चैंपियनशिप में 51.46 सेकंड में यह उपलब्धि अपने नाम की. हिमा दास ने साल 2019 में पांच स्वर्ण पदक जीते चुकी हैं.
18 साल से कम उम्र की मुस्लिम लड़की, अपनी मर्जी से कर सकती है शादी: हाई कोर्ट
जीत चुकी हैं इतने गोल्ड मेंडल
हिमा दास 2 जुलाई 2019 में पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था. उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस पूरा कर गोल्ड जीता था. हिमा ने 7 जुलाई 2019 में पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. हिमा ने 13 जुलाई 2019 में चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को महज 23.43 सेकेंड में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया था.
LIVE TV