नई दिल्ली: केंद्रीय होम मिनिस्टर अमित शाह ने दिल्ली में हुई हिंसा पर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गृह मंत्री को हालात के बारे में बताया. मीटिंग में हालात के जायजे के बाद कई बड़े फैसले लिए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: वरुण धवन के बाद श्रद्धा कपूर इस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर से करने जा रही हैं शादी?


मीटिंग में लिए गए फैसलों में सबसे अहम फैसला है कि हालात को संभालने के लिए 15 CISF टुकड़ियों को तैनाती की जाए. इसके अलावा, दिल्ली एनसीआर में इंटरनेट सर्विस को निलंबित करने का भी फैसला लिया गया है. ताकि उपद्रवी किसी तरह की अफवाह न फैला सकें. 


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं देना होगा कोई डॉक्यूमेंट्स, जानें तरीका


जानकारी के मुताबिक सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई पर इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह सर्विस रात 12 बजे तक के लिए बंद की गई हैं. 


यह भी पढ़ें: इस्लामनगर, लालघाटी और हलाली डैम का बदलेगा नाम! साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कही यह बात


दिल्ली पुलिस का बयान
किसानों के ट्रैक्टर मार्च के बारे में दिल्ली डीसीपी ईशा सिंगला कहा कि कई दौर की बातचीत के बाद कुछ रास्ते तय किए गए थे लेकिन उनका पालन नहीं किया गया. विभिन्न स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा. पुलिस ने एक बार फिर शांति बनाए रखने की अपील की है.


ZEE SALAAM LIVE TV