राशन कार्ड में एड कराना है नए मेंबर का नाम, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका
मोदी सरकार ने देश में वन नेशन वन कार्ड (One nation one card) स्कीम लागू कर दी है. इस स्कीम के बाद राशन कॉर्ड में ऑनलाइन नाम जुड़वाए जा रहे हैं.
नई दिल्लीः देश में राशन कार्ड (Ration Card) हर परिवार के लिए ज़रूरी है, क्योंकि इससे सिर्फ एक परिवार को राशन अकेला नहीं मिलता बल्कि सरकारों की तरफ चलाई जाने वाली तमाम स्कीमों का फायदा लेने के लिए भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है. कई बार लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने (how to add name in ration card online) में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ आसान जानकारी की मदद से आप राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़वा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के इस शहर में नहीं होंगी सड़कें-गाड़ियां, जानिए किस तरह चलेगा काम
मोदी सरकार ने देश में वन नेशन वन कार्ड (One nation one card) स्कीम लागू कर दी है. इस स्कीम के बाद राशन कॉर्ड में ऑनलाइन नाम जुड़वाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के किसी मेंबर का नाम राशन कार्ड में एड करना चाहते हैं तो ऑनलाइन तरीके से आप नाम एड करवा सकते हैं ताकि आपको भी इस स्कीम का फायदा मिल सके.
बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए:
- घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)
- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेटऔर बच्चे के मां-बाप दोनों का आधार कार्ड
घर में शादी के बाद आई बहु का नाम जुड़वाने के लिए:
महिला का आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों), पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का सर्टिफिकेट.
यह भी पढ़ें: रामविलास वेदांती ने मुख्तार अंसारी को बताया आतंकवादी, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
इस तरह ऑनलाइन जुड़वाएं राशन कार्ड में नाम
- पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. उसके बाद आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी. अगर पहले से - आईडी है तो उससे लॉग इन कर लें. उसके बाद होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करके, न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा. यहां अपने परिवार के नए मेंबर की सभी जानकारी को सही-सही भरें.
- फॉर्म के साथ आपको जरूरी दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
- फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है.
- फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे. अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: WhtasApp, Telegram या Signal? आप भी कन्फ्यूज़ हैं तो पढ़लें यह खबर
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम एड कराने के लिए ऑफलाइन तरीका –
- आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाना होगा.
- अब बताए गए सभी दस्तावेज़ को साथ लेकर जाएं.
- वहां आपको नए मेंबर का नाम एड वाला फॉर्म लेना होगा.
- फॉर्म में सभी जानकारी को ठीक से भरें और फॉर्म को विभाग में जमा कर दें.
- आपको यहां कुछ फीस भई जमा करना होगी.
- फॉर्म जमा होने के बाद अफसर आपको एक रसीद देंगे, जिसे संभाल कर रखें.
- इस रसीद के जरिए आप ऑनलाइन अर्ज़ी का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- अफसर आपके फॉर्म की जांच करेंगें और डॉक्यूमेंट का ठीक होने के बाद आपका राशन आपको मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मां सीता का किया अपमान, दर्ज हुई FIR
ZEE SALAAM LIVE TV