सऊदी अरब के इस शहर में नहीं होंगी सड़कें-गाड़ियां, जानिए किस तरह चलेगा काम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam826236

सऊदी अरब के इस शहर में नहीं होंगी सड़कें-गाड़ियां, जानिए किस तरह चलेगा काम

प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए मोहम्मद बिन सलमान ने कहा, 'हमें एक रिवायती शहर की अवधारणा को मुस्तकबिल के तौर पर बदलने की ज़रूरत है.

सऊदी अरब के इस शहर में नहीं होंगी सड़कें-गाड़ियां, जानिए किस तरह चलेगा काम

जिद्दा: सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिल सलमान (Mohammed Bin Salman) ने एक ऐसे शहर बनाने के फैसला किया है जिसमें गाड़ियां या सड़कें नहीं होंगी. इस शहर का "दि लायन" का नाम दिया गया है. जोकि सऊदी अरब के 500 अरब डॉलर्ज स्मार्ट सिटी स्कीम न्यूम (NEOM) जिसका ऐलान नवंबर 2017 में हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Indian Army में शिया-सुन्नी मौलवी और पंडितों के लिए खास मौका, इतने पदों पर निकली भर्तियां

प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए मोहम्मद बिन सलमान ने कहा, 'हमें एक रिवायती शहर की अवधारणा को मुस्तकबिल के तौर पर बदलने की ज़रूरत है. NEOM के निदेशक मंडल के चीफ के तौर पर मैं आपके सामने 'द लाइन' शहर को पेश कर रहा हूं. 170 किलोमीटर की लंबाई वाले शहर में 10 लाख लोग रह सकते हैं. जहां कोई कार और सड़कें और शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ कुदरत का 95 फीसद संरक्षण कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: रामविलास वेदांती ने मुख्तार अंसारी को बताया आतंकवादी, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

इस शहर की तामीर का सिलसिला कुछ अर्से में शुरू होगा. जिस के लिए 180 अरब सऊदी रियाल खर्च किए जाएंगे जबकि 3 लाख 80 हज़ार रोज़गार के भी मौके पैदा होंगे. मुस्तकबिल के इस शहर में कैमरे, ड्रोन्ज़ और चेहरे की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी को बहुत ज्यादा इस्तेमाल होगा ताकि शहरियों की हिफाज़त को यकीनी बनाया जा सके. 

यह भी पढ़ें: WhtasApp, Telegram या Signal? आप भी कन्फ्यूज़ हैं तो पढ़लें यह खबर

इस शहर पर किसी भी जगह से 5 मिनट बक पैदल पहुंचना मुमकिन होगा और कोई भी सफर 20 मिनिट से ज्यादा लंबा नहीं होगी. इस शहर बनाने के मकसद की बात करें तो लोगों को मुस्तकबिल में हाइपर कनेक्ट करना है. ऐलान के मुताबिक 10 लाख लोग रहेंगे.

बता दें कि सऊदी अरब के लिए तारीख का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत रोबोट्स की तादाद इंसानों से ज्यादा होगी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news