हुंदै ने भारत में लाॅन्च की आई-20 N LINE माॅडल, जबर्दस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam977822

हुंदै ने भारत में लाॅन्च की आई-20 N LINE माॅडल, जबर्दस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम ने कहा कि कंपनी ने आई-20 एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स कार में विश्व स्तर की उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया है. 

आई-20 एन लाइन

नई दिल्लीः हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित अपनी नई कार ’आई-20 एन लाइन’ पेश की है, जिसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कार एक लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है और 88.3 किलोवाट का पाॅवर जेनेरेट करती है. हुंदै आई-20 एन लाइन को दो संस्करणों एन 6 और एन 8 में पेश किया गया है. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा कि कंपनी ने भारत में विश्व स्तर की उन्नत तकनीकों और उत्पादों को पेश करना जारी रखा है और आई-20 एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित स्टाइल को पेश करेगी.

कार के खास सेफ्टी फीचर्स 
कंपनी ने दावा किया है कि इस कार में मौजूद फीचर्स इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य कार से अलग करती है. इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वेहिकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियल कैमरा  डायनेमिक गाइडलाइन, टरयर प्रेशर माॅनिटर और साइड एयरबैग जेसे सेफ्टी फीचर्स इस कार को खास बनाते हैं. वाॅयस रिकग्निशन कमांड, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ड्राइवर विंडो कंट्रोल भी इसके खास फीचर्स में शुमार हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news