सफेद और सादे लिबास में दुनिया से विदा होंगे लोगों को डिजाइनर कपड़े पहनाने वाले रोहित बल
Rohit Bal: फैशन डिजाइनर रोहित बल का शुक्रवार की देर रात दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया था. वो कई सालों से दिल की बिमारी से जूझ रहे थे, और आखिरी वक़्त में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे दिल्ली में होगा.
नई दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर के सेलिब्रिटीज को रंग-बिरंगे फैशनेबल कपड़े पहनाने वाले फैशन डिजाइनर रोहित बल का मृत देह एक सफ़ेद कफ़न में लपेटकर रख दिया गया है, जिसमें न कोई रंग है न कोई डिजाइन है. बिलकुल सादा लिबास है. इसमें कोई ब्रांड नहीं है.. कोई नयापन और ट्रेंड नहीं होता है. दुनिया से जाने का इंसान का यही आखिरी ड्रेस है. यही अंतिम सत्य है. आज शाम 5 बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान में रोहित बल का अंतिम संस्कार होगा.
रोहित बल का 1 नवंबर की रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वो महज 63 साल के थे. रोहित बल का सफदरजंग एन्क्लेव के आश्लोक अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को रोहित को हार्ट अटैक आया था. डॉक्टरों ने उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया न जा सका. रोहित बल का परिवार लंबे अरसे से दिल्ली में रह रहा था.
हमेशा आलिशान पार्टियों में देश दुनिया में मशहूर मॉडल्स और हस्तियों से घिरे रहने वाले रोहित बल पिछले कई साल से दिल से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे. साल 2010 में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. यानी इतना कामयाब आदमी भी सेहत सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रहा था, जिसके मरने के पहले तक शायद ही किसी को इस बात की खबर रही होगी.. ये होता है कामयाबी के पीछे का दर्द और पीड़ा जिसे दुनिया नहीं देख पाती है.. किसी ने सोचा नहीं होगा कि अचानक रोहित बल के मरने की किसी दिन खबर आ जायेगी..
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने रोहित बल की मौत पर कहा कि रोहित बल के काम ने "भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया था". उसे एक नया मुकाम दिया था. भारत में फैशन सेंस को निखारने और संवारने का श्रेय रोहित बल को जाता है. खास कर मेन्स वियर में वो एक क्रांति लेकर आए थे. रोहित बल के बनाए कपड़े पामेला एंडरसन, उमा थुरमन, सिंडी क्रॉफर्ड और नाओमी कैंपबेल जैसी वैश्विक हस्तियों ने पहने थे. रोहित बल का आखिरी शो कुछ हफ्तों पहले ही नई दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक में हुआ था.
रोहित बल ने अपने कलेक्शन 'कायनात' से फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया था. उनके टैलेंट का कद्र बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा हॉलीवुड भी मानता था. भारतीय संस्कृति / सकाफत को करीने से सहेजने और उसमें संजीदगी के साथ शोखी का पुट बनाए रखने में रोहित बल माहिर थे. यही वजह है कि 1996 में टाइम पत्रिका ने उन्हें भारत का 'मास्टर ऑफ फैब्रिक एंड फैंटेसी' करार दिया था. रोहित बल को साल 2001 और 2004 में अंतरराष्ट्रीय फैशन अवॉर्ड्स में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' चुना गया था. रोहित बल खुद ही कहते थे, " मैं हमेशा वही करता रहा जो, मैं हूं और कभी भी वो नहीं किया जो बाकी लोग कर रहे थे. मेरे पास एक बहुत ही मजबूत और फोकस्ड डिजाइन फिलॉसफी है, और मैं उसको फॉलो करता हूं. "
रोहित बल के निधन से सदमे में बॉलीवुड
रोहित बल की मौत पर सोनम कपूर, करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दुःख का इज़हार किया है. अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दोनों की एक फोटो शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'गुड्डा. ओम शांति." 'एक्ट्रेस सोनम कपूर ने डिजाइनर के साथ व्हाट्सएप चैट सहित कई फोटो शेयर कीं. उन्होंने बल के लिए एक भावपूर्ण नोट लिखा, जिनकी ड्रेस उन्होंने उसी दिन दिवाली के दिन पहनी थीं. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रतिष्ठित डिजाइनर के साथ एक फोटो शेयर की, जो अपनी नीली आंखों और सुनहरे बालों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लिखा, "इस नुकसान से बहुत दुखी हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति."
करीना कपूर खान ने उनके बचपन की फोटो शेयर कीं और फोटो के कैप्शन में लाल, सफेद और काले रंग के दिल बनाए.एक्ट्रेस निमरत कौर ने कहा, "दूरदर्शी, पथप्रदर्शक, आदर्श. रोहित बल."