अगर आप को बनना है नई Maruti Swift का मालिक, तो आपके पास होनी चाहिए सिर्फ इतने रुपए की मासिक आमदनी!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2254576

अगर आप को बनना है नई Maruti Swift का मालिक, तो आपके पास होनी चाहिए सिर्फ इतने रुपए की मासिक आमदनी!

एक आम आदमी जब भी कार खरीदने के बारे में सोचता है तो उसकी नजर में मारुति और टाटा की गाड़ियां सबसे पहले सामने आती है. मारुति की स्विफ़्ट कार लोगों की पहली पसंद है. क्योंकि ये एक बजट फ्रेंडली कार है.

अगर आप को बनना है नई Maruti Swift का मालिक, तो आपके पास होनी चाहिए सिर्फ इतने रुपए की मासिक आमदनी!

Monthly Salary to buy New Maruti Swift: एक आम आदमी जब भी कार खरीदने के बारे में सोचता है तो उसकी नजर में मारुति और टाटा की गाड़ियां सबसे पहले सामने आती है. मारुति की स्विफ़्ट कार लोगों की पहली पसंद है. क्योंकि ये एक बजट फ्रेंडली कार है. इसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख से शुरू होकर 10 लाख के बीच में रहती है. ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आपकी महीने की कमाई कितनी होनी चाहिए, जिससे आप एक मारुति स्विफ़्ट कार अफ़ोर्ड कर लेंगे. 

46000 रुपये देकर कर सकते मारुति स्विफ़्ट बुक: 
मान लिजिए कि मारुति स्विफ़्ट की कीमत ऑन रोड 7 लाख रुपये हैं. इसके लिए आप 46,000 रुपये देकर अपनी मारुति स्विफ़्ट बुक कर सकते हैं, और बाकी का पैसे आप ईएमआई के फॉर्म में जमा करते हैं. अगर आपने 60 महीने यानी 5 साल के लिए लोन करवाया तो 9.8% की दर से हर महीने आपको करीब 17000 के आसपास EMI चुकाना पड़ेगा. 

हर महीने होनी चाहिए 1 लाख रुपये की कमाई: 
ऐसे में हर महीने आपके 17000 रुपये कार की EMI में चले गए. इसके अलावा आपको अपनी सैलेरी से ही होम लोन भी चुकाना है, बच्चों की पढ़ाई, दवाईं, खाना और बाकी खर्चों को जोड़ लें तो करीब 70 हजार से 1 लाख रुपये के बीच आपकी महीने की सैलेरी होनी चाहिए. 

दिखावे के चक्कर में ना करें ये गलती: 
यहां आपको एक सलाह दे देता हूं कि आपको कभी भी अपनी गाड़ी पर अपनी कमाई का 40-50 फीसद ही खर्च करना चाहिए. मतलब अगर आपकी सालाना कमाई 12 लाख रुपये हैं तभी आप 6 लाख से 7 लाख की कार खरीदने का प्लान करें. वरना शौक के चक्कर में आप कर्ज के गंदे जाल में फंस सकते हैं. 

 

Trending news