फिल्मी हो गई एक शादीः मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पूर्व प्रेमिका, दूल्हे के छोटे भाई से हुआ दुल्हन का विवाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam923396

फिल्मी हो गई एक शादीः मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पूर्व प्रेमिका, दूल्हे के छोटे भाई से हुआ दुल्हन का विवाह

एक लड़के की शादी के वक्त मंडप में ही एक लड़की पुलिस लेकर पहुंच गई और उसे अपना पति बताकर शादी रुकवा दी. बाद में दुल्हन बनी लड़की की शादी दूल्हे के भाई से करानी पड़ी.

अलामती तस्वीर

पटनाः शादी से पहले प्रेम और अपनी मर्जी का विवाह भारतीय समाज में आज भी खतरे मोल लेने जैसा है. शादी से पूर्व किसी लड़की का लड़के से प्रेम या मर्जी की शादी करने पर बंदिशे लगाने वाला समाज कई बार लड़कों के मामले में भी उतना ही कठोर हो जाता है जितना लड़कियों को लेकर सख्ती बरतता है. लड़का भी अगर परिवार की मर्जी के बिना किसी से प्रेम और फिर शादी कर ले तो परिवार इसे सहन नहीं कर पाता है और जबरन लड़के की दूसरी शादी करवा देता है. ऐेसा ही एक मामला बिहार के पटना में पेश आया है जब एक लड़के की शादी के वक्त मंडप में ही एक लड़की पुलिस लेकर पहुंच गई और उसे अपना पति बताकर शादी रुकवा दी. बाद में दुल्हन बनी लड़की की शादी दूल्हे के भाई से करानी पड़ी और पुलिस लेकर आई लड़की के साथ दूल्हे को मजबूरन जाना पड़ा. 

शादी के मंडप में पहुंची लड़की ने दूल्हे को अपना पति बता दिया  
पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल के सिगोडी थाना क्षेत्र के मुरारचक गांव में जुमेरात को भीम यादव की बेटी कुमारी पिंकी की शादी के लिए पालीगंज थाने के सियारामपुर गांव से संजय यादव के बेटे अनिल कुमार की बारात धूमधाम से पहुंची थी. जयमाल के कार्यक्रम के दौरान अचानक एक लड़की पुलिस के साथ मंडप में पहुंचकर समारोह के रंग में भंग डाल दिया. लड़की ने दूल्हे को अपना पति बताकर शादी रुकवा दी. लड़की को देखकर मेहमानों और बरातियों के बीच कानाफूसी शुरू हुई और बाद में हंगामा मच गया. 

दुल्हन ने कर दिया शादी करने से इंकार 
अपनी शादी के मंडप में एक दूसरी लड़की के पहुंचने और दूल्हे को अपना पति बताने के इस मामले को देख, दुल्हन के सब्र का बांध टूट गया. दुल्हन ने उसे लड़की से दूल्हे का उसका पति होने का सबूत मांग दिया. लड़की मानो इसे मौके के इंतजार में थी. उसने पल भर में दूल्हे का सारा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया. फटाफट सारे सबूत पेश कर दिए और दूल्हा उसकी सबूतों को झुठला नहीं सका. यह सब देख मंडप में बैठी दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. 

मंडप में पहुंची लड़की सच में थी दूल्हे की पत्नी
दरअसल, मंडप में पहुंचने वाली और दूल्हे को अपना पति बताने वाली लड़की काद दावा बिल्कुल सही था. दूल्हा और वह लड़की आपस में प्रेम करते थे और दूल्हे ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर उससे शादी कर ली थी. इस वजह से नाराज दूल्हे के घर वाले उसकी किसी और लड़की से शादी तयकर जबरन उसकी शादी करा रहे थे. जब लड़की पुलिस लेकर पहुंची तो दूल्हे के घर वाले इस सच्चाई को झुठला नहीं सके और दूल्हा अपने किए पर शर्मिंदा हो गया. 

दूल्हे  के छोटे भाई से हुई दुल्हन की शादी 
उधर, शादी की खुशियों के रंग में भंग पड़ चुका था. मेहमान और बराती उदास हो गए थे. दुल्हन और दूल्हे का परिवार तनाव में आ चुका था. तभी दुल्हन के परिवार वालों ने अपनी इज्ज़त की दुहाई देकर दूल्हें के भाई से लड़की की शादी का प्रस्ताव रख दिया. अपनी गर्दन फंसती देख दूल्हे के परिवार वालों ने आनन-फानन में दूल्हे के छोटे भाई को शादी के लिए तैयार कर दिया और फिर दुल्हन की उससे शादी कराई गई. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news