फिर लौटेगा ऊंचे वेतन का दौर; 2022 में मुलाजिमों को मिलेगा इतने फीसदी की Salary Increment
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1011325

फिर लौटेगा ऊंचे वेतन का दौर; 2022 में मुलाजिमों को मिलेगा इतने फीसदी की Salary Increment

वैश्विक सलाहकार, ब्रोकिंग और समाधान कंपनी विलिस टावर्स वॉटसन की ‘वेतन बजट योजना रिपोर्ट’ में कहा गया है कि कंपनियों के सामने कर्मचारियों को आकर्षित करने और उन्हें अपने साथ जोड़े रखने की चुनौती है.

अलामती तस्वीर

मुंबईः भारत में ऊंचे वेतन का दौर अगले साल से फिर लौटने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में भारत में कर्मचारियों के वेतन में औसतन 9.3 फीसदी का इजाफा होगा. 2021 में इसके आठ प्रतिशत रहने का इमकान है. वैश्विक सलाहकार, ब्रोकिंग और समाधान कंपनी विलिस टावर्स वॉटसन की ‘वेतन बजट योजना रिपोर्ट’ में कहा गया है कि कंपनियों के सामने कर्मचारियों को आकर्षित करने और उन्हें अपने साथ जोड़े रखने की चुनौती है. ऐसे में 2022 में कंपनियां कर्मचारियों को ज्यादा वेतनवृद्धि देंगी.

अगले एक साल में कारोबारी हालात में सुधार की उम्मीद 
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत में अगले साल सबसे अधिक वेतनवृद्धि भारत में होगी. अगले 12 माह के दौरान कारोबारी हालात में सुधार की उम्मीद है. यह रिपोर्ट छमाही सर्वे है. यह सर्वे मई और जून, 2021 के दौरान एशिया-प्रशांत की विभिन्न उद्योग क्षेत्रों की 1,405 कंपनियों के बीच किया गया है. इनमें से 435 कंपनियां भारत की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 52 प्रतिशत भारतीय कंपनियों का मानना है कि अगले 12 माह के दौरान उनका राजस्व परिदृश्य सकारात्मक रहेगा. 2020 की चैथी तिमाही में ऐसा मानने वाली कंपनियों की संख्या 37 प्रतिशत थी. कारोबारी परिदृश्य में सुधार से नौकरियों की स्थिति भी सुधरेगी.

इन क्षेत्रों में नौकररियों की होंगी भरमार 
रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 प्रतिशत कंपनियां अगले एक साल के दौरान नई नियुक्तियों की तैयारी कर रही हैं. यह 2020 की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कामकाज मसलन इंजीनियरिंग (57.5 प्रतिशत), सूचना प्रौद्योगिकी (53.3 प्रतिशत), तकनीकी कौशल (34.2 प्रतिशत) बिक्री (37 प्रतिशत) और वित्त (11.6 प्रतिशत) में सबसे अधिक भर्तियां देखने को मिलेंगी. इन नौकरियों में कंपनियां ऊंचे वेतन की पेशकश करेंगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में नौकरी छोड़ने की दर भी क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कम रही है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news