New SIM Cards: हाल ही में एक पहचान पत्र या आधार कार्ड से हजारों सिम जारी करने की खबरें सामने आई हैं. ऐसे में दूरसंचार विभाग (DoT) ने सिम कार्ड खरीदने के लिए सख्त नियम बना दिए हैं. सरकार की तरफ से यह कदम तब उठाया गया जब उसके पास धोखाधड़ी वाले फोन कॉल्स और एसएमएस वाली रिपोर्ट पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने की बड़ी कार्रवाई


फोन से धोखाधड़ी के मामलों की वजह से सरकार ने सिम कार्ड खरीदने के नियम सख्त कर दिए हैं. इंफॉर्मेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के मुताबिक सरकार ने 66 हजार धोखाधड़ी वाले व्हाट्सएप अकाउंट्स को बलॉक कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने 67 हजार सिम कार्ड डीलरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. जो लोग सिम कार्ड बेचने में धोखाधड़ी कर रहे थे उनके खिलाफ 300 FIR दर्ज कराई गई हैं. 


यह भी पढ़ें: मुस्लिम शख्स ने फेसबुक पर लिखा "भारत नमक हराम पैदा करने में...", पुलिस ने लिया एक्शन


52 लाख फोन कनेक्शन पर कार्रवाई 


सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी वाले 52 लाख फोन कनेक्शन को डीएक्टिवेट कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने धोखेबाजों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे लगभग 8 लाख बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं.


नए सिम लेने के नियम


"सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को 30 सितंबर से पहले सभी प्वाइंट ऑफ सेल को रजिस्टर कराना होगा."
"गैर रजिस्टर्ड डीलरों के सिम कार्ड बेचने पर सरकार 10 लाख का जुर्माना लगाएगी."
"सभी सिम डीलरों को सितंबर के आखिर तक अपने दस्तावेज जमा करने होंगे."
"सिम डीलरों को लाइसेंस, आधार, पासपोर्ट, पैन, माल और GST का सर्टिफिकेट देना होगा."
"अगर किसी के पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो उसे एक हलफनामा जमा करना होगा."
"अगर कोई फर्जी दस्तावेज देता तो उसकी आईडी ब्लॉक की जाएगी. इसके बाद सभी कंस्टमर को इसे फिर से रजिस्टर कराना होगा."


इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.